दादा के सहारे मंडी पर चढ़ाई करेंगे सुखराम के पोते आश्रय शर्मा, सलापड़ में करेंगे शक्ति प्रदर्शन - रामस्वरूप शर्मा
मंडी में 2 अप्रैल को आश्रय शर्मा शक्ति प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस के आधिकारिक चुनाव प्रचार प्रसार का आगाज होगा. आश्रय ने सोशल मीडिया पर अपना संदेश लिखकर सलापड़ वासियों से यहां पहुंचने का आग्रह भी किया है.
सोशल मीडिया पोस्ट
मंडी: दिल्ली से कांग्रेस टिकट लेकर प्रत्याशी आश्रय शर्मा दो अप्रैल को मंडी पहुंचेंगे. मंडी जिला की सीमा में दाखिल होते ही आश्रय शक्ति प्रदर्शन करते हुए मंडी पहुंचेंगे. यहां से वह लोगों के साथ मंडी की तरफ रवाना होंगे. इसी के साथ हॉट सीट मंडी में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा के बीच चुनावी जंग शुरू होगी.
दिल्ली से मंडी पहुंचने से पहले आश्रय ने सोशल मीडिया पर अपना संदेश लिखकर सभी से सलापड़ पहुंचने का आग्रह किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आदरणीय बड़े बुजुर्गों माताओं बहनों और मेरे साथियों आप सब की कृपा और प्यार से मंडी संसदीय क्षेत्र का कांग्रेस पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बना कर भेजा है. इसलिए आप सबसे अनुरोध है कि मैं अपनों के साथ 2 अप्रैल को 11 बजे सलापड़ पहुंच रहा हूं.
आश्रय ने कहा कि आप सबसे अनुरोध है कि हम सब इकट्ठे मिलकर मंडी की तरफ चलेंगे और कांग्रेस पार्टी की मंडी लोकसभा की सीट जीतकर राहुल गांधी की झोली में डाल कर उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाकर संसद भेजेंगे. लंबी जद्दोजहद के बाद आश्रय शर्मा को हॉट सीट मंडी से कांग्रेस का टिकट मिला है. अभी तक आश्रय ने मंडी संसदीय क्षेत्र की 17 में 15 विस क्षेत्रों का दौरा किया है.
आश्रय का दावा है कि आज भी पंडित सुखराम की इच्छा पूर्ति के लिए लोग उनके साथ खड़े हुए हैं. यही कारण है कि वह मैदान में अपनी दादा की इच्छा पूरी करने के लिए उतरे हैं. उनके दिल्ली से मंडी लौटने के बाद ही उनका कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव अभियान चलेगा. अभी तक उन्होंने बिना किसी पार्टी के झंडे के ही 15 विस क्षेत्रों का दौरा किया है.
बता दें कि आश्रय शर्मा व उनके दादा पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के कांग्रेस में शामिल होने से प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है और भाजपा सरकार के मंत्री व उनके पिता अनिल शर्मा इन दिनों धर्मसंकट में फंसे हुए हैं. उनके मंत्री पद पर संकट बादल छाए हुए हैं.