मंडी: नगर निगम मंडी अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान विकास के नाम पर पूरी तरह से विफल रहा है. ग्रामीण लोगों को शहर के सपने दिखाकर निगम में शामिल किया गया वह आज परेशानियों का सामना कर रहे हैं. यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आश्रय शर्मा ने वीरवार को मंडी में आयोजित (Aashray Sharma press conference in Mandi) पत्रकार वार्ता के दौरान कही. उन्होंने बताया कि जिन वादों को लेकर प्रदेश की मौजूदा सरकार ने नगर निगम मंडी बनाया उन पर सरकार खरा नहीं उतर पाई.
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार अपने चार वर्षों से ज्यादा के कार्यकाल में मंडी शहर में किसी भी प्रकार का विकास करवाने में असफल रही है.उन्होंने कहा कि मंडी शहर में कॉलेज भवन को छोड़कर सभी प्रकार के कार्य सदर विधायक अनिल शर्मा की सोच रही. उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार पर मंडी की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि सीएम मंडी शहर के लगभग 900 करोड़ को प्रोजेक्ट को वह जल्द जनता को समर्पित करें ,ताकि लोगों को उसका लाभ मिले.