हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सांसद की नाकामियों का CM नहीं उठा पा रहे बोझ, अब पीएम का ले रहे सहारा- आश्रय शर्मा

आश्रय शर्मा ने कहा है कि हिमाचल की जनता जुमलेबाज भाजपा और इसके नेताओं को पहचान चुकी है. भाजपा के शासनकाल में पूरे देश में भय का वातावरण बना हुआ है. भाजपा ने जो वादे देश की जनता के साथ किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ है.

कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने तेज किया जनसंपर्क अभियान

By

Published : May 10, 2019, 9:37 PM IST

मंडी: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर जमकर वार-पलटवार कर रहे हैं. इस बीच मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने पधर विधानसभा के चौहार घाटी के बोचिंग, लपास, बरधान, द्रंग व अन्य स्थानों पर चुनाव प्रचार किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे. इस दौरान आश्रय शर्मा ने मौजूदा सांसद रामस्वरूप शर्मा पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि अगर सांसद ने पांच साल में कुछ काम किया होता तो आज उन्हें वोट मांगने के लिए पीएम और सीएम का सहारा नहीं लेना पड़ता. सांसद अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं, इसीलिए पहले मुख्यमंत्री बार-बार मंडी संसदीय क्षेत्र का दौरा कर उनकी नैया पार लगाने का प्रयास करते रहे, लेकिन जब जनता में मुख्यमंत्री की कोई सुनवाई न हुई तो अब उन्हें प्रधानमंत्री की मंडी में रैली करवाने को मजबूर होना पड़ा है.

वहीं, रैली में प्रधानमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी जिसके लिए रैली आयोजित की गई का नाम तक नहीं लिया. जो साबित करता है कि भाजपा सांसद का बोझ ढोह रही है. अपने भाषण में प्रधानमंत्री भी पांच साल में हिमाचल को मंजूर की गई एक भी योजना भी नहीं गिना पाए.

आश्रय शर्मा ने कहा कि यहां की जनता जुमलेबाज भाजपा और इसके नेताओं को पहचान चुकी है. भाजपा के शासनकाल में पूरे देश में भय का वातावरण बना हुआ है. भाजपा ने जो वादे देश की जनता के साथ किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ है. सांसद भी पांच साल तक जनता की चिंता छोड़ सत्ता सुख भोगने में लगे रहें. सांसद ने पधर में बंद पड़ी नमक खान शुरु करवाने की बात कही थी, लेकिन वह इसे शुरु करवाने में पूरी तरह से नाकाम रहे.

आश्रय शर्मा ने कहा कि सिर्फ चौहार घाटी में ही नहीं बल्कि पूरी मंडी संसदीय क्षेत्र में बीते पांच साल में सांसद कहीं भी नहीं दिखाई दिए. जिसके कारण जनता को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट तक दर्ज करवानी पड़ी. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वह सांसद बने तो वह पधर विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए कोई कमी नहीं आने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details