मंडीः भाजपा के ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा के इस्तीफा देने के बाद अब कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने कहा कि हमें मंत्री पद का कोई लालच नहीं है इसलिए उनके पिता ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है.
पिता के इस्तीफा देते ही आश्रय के कड़े तेवर, कहा- किराये की भीड़ जुटा रही भाजपा - लोकसभा चुनाव
आश्रय शर्मा ने कहा कि हमारे परिवार को मंत्री पद से कोई लालच नहीं था और न है. उन्होंने कहा कि इसलिए उनके पिता अनिल शर्मा ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है.
आश्रय शर्मा ने कहा कि उनका परिवार मान-सम्मान के लिए भाजपा में गया था, न कि मंत्री पद के लिए. आश्रय शर्मा ने कहा कि गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर ने सदर विधानसभा क्षेत्र के साईंगलू में आकर खुले मंच से कहा कि अनिल शर्मा मंत्री पद के लिए भाजपा में आए थे और मंत्री पद उन्होंने मांगकर किया था. आश्रय शर्मा ने कहा कि यह बात पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि पिता अनिल शर्मा के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब पूरे संसदीय क्षेत्र में यह संदेश चला गया है कि उनकी आत्मा अभी भी कांग्रेस में ही है.
आश्रय शर्मा ने उम्मीद जताई कि उन्हें उनके पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. आश्रय शर्मा ने कहा कि गुरुवार को साईंगलू में भाजपा की जो जनसभा हुई उसमें किराए की भीड़ जुटाई गई थी. पड़ोसी विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के लोगों को उस जनसभा में लाया गया था, जबकि धर्मपुर मंडी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा भी नहीं है. उन्होंने कहा कि आज मंडी के सांसद की हालत दयनीय हो गई है और लोगों को भ्रमित करने के लिए जनसभाओं में किराए की भीड़ जुटाई जा रही है. आश्रय शर्मा ने कहा कि जनता समय आने पर बताएगी कि किसका समय बीत गया है और किसका चल रहा है.