हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पिता के इस्तीफा देते ही आश्रय के कड़े तेवर, कहा- किराये की भीड़ जुटा रही भाजपा - लोकसभा चुनाव

आश्रय शर्मा ने कहा कि हमारे परिवार को मंत्री पद से कोई लालच नहीं था और न है. उन्होंने कहा कि इसलिए उनके पिता अनिल शर्मा ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है.

आश्रय शर्मा

By

Published : Apr 12, 2019, 6:06 PM IST

मंडीः भाजपा के ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा के इस्तीफा देने के बाद अब कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने कहा कि हमें मंत्री पद का कोई लालच नहीं है इसलिए उनके पिता ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है.

आश्रय शर्मा

आश्रय शर्मा ने कहा कि उनका परिवार मान-सम्मान के लिए भाजपा में गया था, न कि मंत्री पद के लिए. आश्रय शर्मा ने कहा कि गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर ने सदर विधानसभा क्षेत्र के साईंगलू में आकर खुले मंच से कहा कि अनिल शर्मा मंत्री पद के लिए भाजपा में आए थे और मंत्री पद उन्होंने मांगकर किया था. आश्रय शर्मा ने कहा कि यह बात पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि पिता अनिल शर्मा के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब पूरे संसदीय क्षेत्र में यह संदेश चला गया है कि उनकी आत्मा अभी भी कांग्रेस में ही है.

आश्रय शर्मा

आश्रय शर्मा ने उम्मीद जताई कि उन्हें उनके पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. आश्रय शर्मा ने कहा कि गुरुवार को साईंगलू में भाजपा की जो जनसभा हुई उसमें किराए की भीड़ जुटाई गई थी. पड़ोसी विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के लोगों को उस जनसभा में लाया गया था, जबकि धर्मपुर मंडी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा भी नहीं है. उन्होंने कहा कि आज मंडी के सांसद की हालत दयनीय हो गई है और लोगों को भ्रमित करने के लिए जनसभाओं में किराए की भीड़ जुटाई जा रही है. आश्रय शर्मा ने कहा कि जनता समय आने पर बताएगी कि किसका समय बीत गया है और किसका चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details