हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चारों नगर निगमों में चुनाव लड़ेगी AAP, पार्टी का सगंठन विस्तार कार्यक्रम जारी

हिमाचल प्रदेश में होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी का सगंठन विस्तार का कार्यक्रम चला हुआ है और बहुत जल्दी ही आम आदमी पार्टी नगर निगम में उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी.

aam aadmi party
आम आदमी पार्टी

By

Published : Feb 21, 2021, 6:31 PM IST

मंडीः हिमाचल प्रदेश में होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है. मंडी में आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रभारी रत्नेश गुप्ता व आम आदमी पार्टी अध्यक्ष अनूप केसरी ने संगठन विस्तार की बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी चारों नगर निगमों के चुनावों को बड़ी गंभीरता से लड़कर मैदान जीतेगी.

वीडियो.

सगंठन विस्तार का कार्यक्रम जारी

आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी मंडी, सोलन, पालमपुर, धर्मशाला का चुनाव जीत का परचम लहराकर दम लेगी. उन्होंने कहा कि आज कल आम आदमी पार्टी का सगंठन विस्तार का कार्यक्रम चला हुआ है और बहुत जल्दी ही आम आदमी पार्टी नगर निगम में उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी. उन्होंने कहा कि मंडी सीएम का गृह जिला है और आम आदमी पार्टी यहां भी कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ेंःसिराज हादसे के घायलों से मिले सीएम

हिमाचल में दिल्ली मॉडल को लागू करेगी आम आदमी पार्टी

वहीं, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली मॉडल पर चर्चा करते हुए कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल को लागू करके जनता को राहत देगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली कि तर्ज पर आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा से कब्जा छुड़ाकर ही चैन लेगी. इस मौके पर बल्ह विधान व सिराज विधानसभा कि कार्यकारिणी का भी आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया.

ये भी पढ़ेंःकिन्नौर में मिला स्नेह आजीवन याद रहेगाः राज्यपाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details