डिपो में अगले महीने मिलेंगे आधा किलो ज्यादा चावल, APL परिवारों को मिलेगा लाभ - सरकार
डिपो में अगले महीने से आधा किलो ज्यादा चावल मिलेंगे, डिपो धारकों को परमिट जारी कर निर्देश जारी कर दिए है. मंडी जिले के करसोग में ही करीबन 16 हजार APL परिवार ऐसे है, जिन्हे इस निर्णय से फायदा मिलेगा.
मंडी: जिले के करसोग में16 हज़ार एपीएल परिवारों को अगले महीने से डिपुओं में पहले से अधिक मात्रा में चावल मिलेंगे. प्रदेश सरकार ने चावल की मात्रा में आधा किलो की बढ़ोतरी की है. इस तरह से अगस्त महीने में एपीएल परिवारों को 6 किलो चावल प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा.
अभी एपीएल उपभोक्ताओं को 5.50 किलो चावल प्रति राशन कार्ड दिया जा रहा है. हालांकि डिपो सस्ते रेट पर दिए जाने वाले आटे की मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. प्रदेश सहित करसोग के लिए सस्ते राशन का आवंटन कर दिया है. वहीं करसोग सहित चुराग गोदामों के तहत पड़ने वाले सभी 80 डिपो के लिए परमिट भी जारी कर दिए गए हैं.