हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डिपो में अगले महीने मिलेंगे आधा किलो ज्यादा चावल, APL परिवारों को मिलेगा लाभ - सरकार

डिपो में अगले महीने से आधा किलो ज्यादा चावल मिलेंगे, डिपो धारकों को परमिट जारी कर निर्देश जारी कर दिए है. मंडी जिले के करसोग में ही करीबन 16 हजार APL परिवार ऐसे है, जिन्हे इस निर्णय से फायदा मिलेगा.

डिपो में अगले महीने मिलेंगे आधा किलो ज्यादा चावल

By

Published : Jul 29, 2019, 10:57 PM IST

मंडी: जिले के करसोग में16 हज़ार एपीएल परिवारों को अगले महीने से डिपुओं में पहले से अधिक मात्रा में चावल मिलेंगे. प्रदेश सरकार ने चावल की मात्रा में आधा किलो की बढ़ोतरी की है. इस तरह से अगस्त महीने में एपीएल परिवारों को 6 किलो चावल प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा.
अभी एपीएल उपभोक्ताओं को 5.50 किलो चावल प्रति राशन कार्ड दिया जा रहा है. हालांकि डिपो सस्ते रेट पर दिए जाने वाले आटे की मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. प्रदेश सहित करसोग के लिए सस्ते राशन का आवंटन कर दिया है. वहीं करसोग सहित चुराग गोदामों के तहत पड़ने वाले सभी 80 डिपो के लिए परमिट भी जारी कर दिए गए हैं.

डिपो में अगले महीने मिलेंगे आधा किलो ज्यादा चावल
जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने महीने के पहले सप्ताह तक राशन का पूरा कोटा उठाने के आदेश जारी कर दिए हैं. जिससे उपभोक्ताओं को समय पर राशन मिल सकेगा. डिपो में समय पर राशन उपलब्ध न होने की कई शिकायतें विभाग को मिली है. इसको देखते हुए विभाग ने ये आदेश जारी किए हैं. एपीएल परिवारों को डिपुओं में 10 रुपये किलो चावल और 8.60 रुपये किलो आटा दिया जाता है. ये राशन खुले बाजार के भाव की तुलना में काफी सस्ते रेट पर उपलब्ध करवाया जाता है.मंडी जिला के खाद्य नियंत्रक लक्ष्मण सिंह कनैट का कहना है कि सरकार ने अगस्त महीने के लिए सस्ते राशन का आवंटन कर दिया है. अगले महीने एपीएल परिवारों को बढ़ी हुई मात्रा में चावल का कोटा दिया जाएगा. इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details