हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रेड जोन से आने वाले लोगों को किया जाए संस्थागत क्वारंटाइन, SDM के माध्यम से सीएम को सौंपा ज्ञापन - पार्षद बंसीलाल कौंडल

करसोग के न्यारा वार्ड के पार्षद बंसीलाल कौंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मुख्यमंत्री से बाहरी राज्य से करसोग आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किए जाने का आग्रह किया गया है.

karsog news, करसोग न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 17, 2020, 10:28 PM IST

करसोग: कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए लोगों ने रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन किए जाने की मांग की है. बाहरी राज्य से वापस लौटने वाले व्यक्तियों को सीधे होम क्वारंटाइन करने से लोगों में हड़कंप मच गया है. होम क्वारंटाइन में लोग नियमों की ईमानदारी के साथ पालना नहीं कर रहे हैं. इससे करसोग वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने का डर सता रहा है.

इसको देखते हुए नगर पंचायत की न्यारा वार्ड के पार्षद बंसीलाल कौंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मुख्यमंत्री से बाहरी राज्य से करसोग आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किए जाने का आग्रह किया गया है. ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया है कि सभी राज्यों में रेड जोन से जो भी व्यक्ति वापस लौट रहे हैं, ऐसे लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है, ऐसे में लोग अपने घरों में लापरवाही बरतते हैं. जिससे समाज में हमेशा कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का अंदेशा बना रहता है.

वीडियो.

एलईडी के माध्यम से लोगों को किया जाए जागरूक

एसडीएम से मिले प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना महामारी को देखते हुए सभी सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को जागरूक करने के लिए एलईडी लगाने की मांग की है. प्रशासन को अवगत करवाया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो कोरोना महामारी को हल्के में ले रहे हैं. अभी भी बहुत से लोग कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जागरूक नहीं हैं. ऐसे में सार्वजनिक स्थलों जैसे सिविल हॉस्पिटल, पुलिस स्टेशन, बस स्टैंड, बैंक, तहसील कार्यालय, पीडब्ल्यूडी व जलशक्ति विभाग के कार्यालय में एलईडी लगाई जाए. ऐसे में इन स्थानों पर एलईडी के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी जाए, ताकि भविष्य में भी कोरोना जैसी महामारी से बचा रहे.

फोटो.

न्यारा वार्ड के पार्षद बंसीलाल कौंडल ने बताया कि एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें मुख्यमंत्री से होम क्वारंटाइन को बंद किए जाने की मांग की गई है. इसकी जगह बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में रखे जाने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि रेड जोन से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. ऐसे में नियमों की सख्ती के साथ पालना नहीं होती है. जिससे लोगों को कोरोना महामारी फैलने का डर सता रहा है.

ये भी पढ़ें-कल घोषित किया जाएगा जमा दो कक्षा का रिजल्ट, स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details