हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: 80 वर्षीय बुजुर्ग ने CM व PM राहत कोष में दान की वृद्धा पेंशन - corona virus

सुंदरनगर उपमंडल में एक 80 वर्षीय दादी अपनी वृद्धा पेंशन से सीएम व पीएम राहत कोष में दो-दो हजार रूपये दे कर पूण्य की भागी बनी हैं.

बुजुर्ग सत्या देवी
बुजुर्ग सत्या देवी

By

Published : Apr 17, 2020, 11:10 AM IST

सुंदरनगर/मंडी: कोरोना वायरस के कारण विश्वभर में अभी तक लाखों लोगो की मौत हो चुकी हैं. भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित पीडितों के मामले 10 हजार से पार पहुंच गए हैं.

वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश में कई उद्योगपति, सामाजिक संस्थाएं, आम जनता के साथ कई दानी सज्जन सामने आए हैं जो कोविड-19 फंड में राहत राशि देकर पीड़ितों की सहायता कर रहे हैं.

वीडियो.

वहीं, मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल में भी एक 80 वर्षीय दादी अपनी वृद्धा पेंशन से सीएम व पीएम राहत कोष में दो-दो हजार रूपये दे कर पूण्य की भागी बनी हैं. नगर परिषद सुंदरनगर के तहत आने वाले बनायक वार्ड के खरीहडी गांव की रहने वाली 80 वर्षीय बुजुर्ग सत्या देवी ने अपनी वृद्धा पेंशन से बचाई बचत राशि से कोरोना के खिलाफ सरकार की मदद के लिए 4 हजार की राशि भेंट की हैं.

वहीं, बुजुर्ग सत्या देवी के बेटे खेमराज ने बताया कि माता शुरू से ही समाज सेवा में लोगों की सहायता के लिए आगे रही हैं और आज उन्होंने एक बार फिर समाज के लिए राशि भेंट कर फिर से अपनी भागीदारी निभाई है.

ये भी पढ़ें:सुक्खू ने CM से की मुलाकात, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण की टेस्ट मशीन लगवाने की उठाई मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details