हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गैंगरेप के 7 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, नाबालिग को भेजा गया बाल सुधार गृह - सुंदरनगर पुलिस थाना

सुंदरनगर गैंगरेप मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया. जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार 7 आरोपियों को शनिवार को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मंडी भेजा गया है. वहीं, नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह में रखा गया है.

judicial custody
न्यायिक हिरासत

By

Published : Feb 13, 2021, 10:31 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: गैंगरेप मामले में पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायालय ने सभी 7 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह में रखा गया है.

डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार 7 आरोपियों को शनिवार को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मंडी भेजा गया है. वहीं, नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह में रखा गया है.

क्या था मामला

बता दें कि बीते 6 फरवरी को चंडीगढ़ की रहने वाली एक युवती ने मनीमाजरा थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी. युवती ने सुंदरनगर के 8 युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने एक आरोपी पर उस पर घटित हो रही वारदात का वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया है.

8 युवकों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज

वहीं, मनीमाजरा पुलिस ने 8 युवकों खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर एफआईआर सुंदरनगर थाना को प्रेषित की. वहीं, सुंदरनगर पुलिस ने मामले में धारा 376-डी और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मामले में बुधवार को पीड़ित युवती ने सुंदरनगर पुलिस थाना पहुंच कर अपने बयान कलमबद्ध करवाएं और पुलिस ने वारदात स्थल पर युवती संग मौका निरीक्षण कर कई तथ्य जुटाए.

ये भी पढ़ेंः-चंबा में स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार्रवाई, 6 दवाइयों के सैंपल भरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details