हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में 59 वर्षीय अधेड़ ने निगला जहर, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत - 59 year old man dies

करसोग में एक अधेड़ व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बेटे ने ग्रामीणों की मदद से मृतक को उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय करसोग पहुंचाया. यहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.

59-year-old man dies of poisoning in Karsog
फोटो

By

Published : May 24, 2021, 9:59 PM IST

करसोग : उपमण्डल करसोग में एक अधेड़ व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को करसोग से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत काओ में 59 वर्षीय निहाल सिंह पुत्र डब्लू राम ने सुबह पत्नी व बेटे के साथ ब्रेकफास्ट किया. जिसके बाद निहाल सिंह की पत्नी और बेटा दोनों काम पर चले गए. इस दौरान ये व्यक्ति अपने घर पर अकेला था. करीब दोपहर 12 बजे घर से 200 मीटर की दूरी पर निहाल सिंह ने जहरीला पदार्थ निगल लिया.

इस घटना की सूचना फोन के माध्यम से उक्त व्यक्ति के बेटे को दी गई. जिस पर बेटे ने ग्रामीणों की मदद से निहाल सिंह को तुरन्त उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय करसोग पहुंचाया. यहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी रेफर किया गया, लेकिन शिमला ले जाते वक्त रास्ते मे निहाल सिंह की तबीयत और अधिक बिगड़ी और उसे सिविल अस्पताल सुन्नी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले की जांच शुरू

करसोग के अतिरिक्त कार्यभार एसडीपीओ गुरुवचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 59 वर्षिय व्यक्ति निहाल सिंह की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया जाएगा. मामले पर आगामी कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें ;-'शादी में मामा न ताई, माता-पिता ने भी वीडियो कॉल पर ही दी बधाई'

ABOUT THE AUTHOR

...view details