मंडीः जिला मंडी में बुधवार को भी बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. बारिश और बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मंगलवार को भी सराज, नाचन, करसोग, बरोट, पराशर, चौहारघाटी सहित अन्य स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा. सराज के धार्मिक स्थल शिकारी देवी में करीब दो फीट तक बर्फबारी हुई है. वहीं शैटाधार व कमरूनाग में एक फीट तक बर्फबारी दर्ज की गई है.
भारी बर्फबारी से जिला मंडी के 51 सड़क मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो गए है. वहीं, पाइपों में पानी जाम होने से पेयजल की दिक्कतें भी आ रही हैं. सराज घाटी में बर्फबारी के चलते कई जगह बिजली भी गुल है. बर्फबारी के चलते सराज की कई सड़कों पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है.
हालांकि इन सड़कों पर छोटे वाहनों की आवाजाही जारी है. सड़क बंद होने के कारण स्कूली बच्चों, बजुर्गों सहित क्षेत्र के लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए पैदल सफर करना पड़ा. इन सड़कों में बंजार-गाड़ागुशैनी-खौली, जंजैहली-छतरी, गाड़ागुशैणी-टपनाली-घाट, गाड़ागुशैणी-छतरी, छतरी-जंजैहली, सुधराणी-थाटा, खौली-छाछगलू, मार्ग बंद हैं.
वहीं, पंजाई-थाची-डीडर, थलौट-चलौट, चौलचौक-करसोग, देवीदहड़-जहल, मशोगल-जाछ, लंबाथाच-शीलहिबागी, बसन-सोमगाड, नारायण-गलु-डिडर, बिझड़-नारायण-शैटाधार, थाटा-समलवास, भौंचड़ी-कांढा, थाच-कसौड, पंडोह-सराची, सुर्द्ध-माहुधार, नलवागी, छतरी-जंजैहली-वाया लसी, जंजैहली-मगरूगला, जंजैहली-बखरोत-शिकारी देवी सहित अन्य सड़कें भी बर्फबारी से अवरूद्ध है.
पानी को तरस गए ग्रामीण
सराज के बुंग, डीडर, खलवाण, गाड़ागुशैणी, थाचाधार, खौली, टील, घाट सहित अन्य गांवों में पेयजल के पाइप जाम होने के कारण पेयजल सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई है. यहां के लोगों को पानी के लिए भारी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. कई लोग बर्फ को पिघलाकर पानी की जरूरत को पूरा कर रहे हैं. उधर, प्राकृतिक जल स्रोत भी बर्फ से बंद हो गए हैं.