हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से लौटे 42 लोग  HRTC की 3 बसों में पहुंचे मंडी, भांबला में हुई मेडिकल जांच - हिमाचल पथ परिवहन निगम

हिमाचल पथ परिवहन निगम की तीन विशेष बसों में नई दिल्ली से ऊना के लिए आई स्पेशल ट्रेन में मंडी जिला के 42 लोग बुधावर को भांबला पहुंचे. जहां इन 42 लोगों की मेडिकल जांच की गई और उसके बाद इलाकेवार उन्हें नजदीकी क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया. इन लोगों में सरकाघाट उपमंडल के 11,जोगिंदर नगर के 13, धर्मपुर के 3, मंडी सदर के 6, सुंदरनगर के 7, बल्ह के 1 और करसोग का एक निवासी मौजूद थे.

people from other states reached mandi
42 हिमाचलियों को लेकर परिवहन निगम की तीन विशेष बसें पहुंची भांबला

By

Published : May 27, 2020, 11:40 PM IST

मंडी: नई दिल्ली से ऊना के लिए आई स्पेशल ट्रेन में मंडी जिला के विभिन्न उपमंडलों के 42 निवासी एचआरटीसी की बंसो के जरिए मंडी पहुंचे. यह 42 लोग हिमाचल पथ परिवहन निगम की तीन विशेष बसों में लाए गए. यात्रियों का उपमंडल सरकाघाट के भांबला स्थित राधास्वामी सत्संग भवन में सरकाघाट के एसडीएम जफर इकबाल और डीएसपी चन्द्रपाल सिंह की अगुवाई में स्वागत किया गया.

सभी यात्रियों की सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मेडिकल जांच और थर्मल स्कैनिंग की गई. जिसेक बाद उनका पंजीकरण किया गया. पंजीकरण किए जाने के बाद उनको प्रशासन द्वारा राधा स्वामी सत्संग प्रबंधकों के सहयोग से जलपान करवाया गया.

उसके बाद उन्हें दो बसों में बल्ह और सुंदरनगर को संस्थागत क्वारंटाइन के लिए रवाना किया गया. जिसमें सरकाघाट उपमंडल के 11,जोगिंदर नगर के 13, धर्मपुर के तीन, मंडी सदर के 6, सुंदरनगर के 7, बल्ह के 1 तथा करसोग के एक यात्री को भेजा गया.

यात्रियों को गन्तव्य स्थानों पर रवाना करने से पहले एसडीएम जफर इकबाल ने बताया कि रेड जोन से आने के कारण बुधवार को आए लोगों को बल्ह और सुंदरनगर में संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा और वहां पर सात दिन के बाद उनका टेस्ट किया जाएगा. उसके बाद प्रोटोकॉल के हिसाब आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी.

प्रशासन और लोगों ने राधा स्वामी सत्संग घर भांबला के प्रबंधकों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और कार्यरत अपनी टीम के सदस्यों का भी धन्यवाद किया.

बाद में एसडीएम जफर इकबाल ने भांबला चैक पोस्ट का निरीक्षण किया और वहां पर उपस्थित स्टाफ को निर्देश दिए कि सरकाघाट उपमंडल में निजी वाहनों में प्रदेश के बाहर से ग्रीन और ऑरेंज जोन से आ रहे व्यक्तियों के बारे पंचायतों को तत्काल सूचित किया जाए जिससे उन्हें होम क्वारंटाइन किया जा सके.

साथ ही जो लोग रेड जोन से आ रहे हैं, उसकी सूचना तत्काल इलाकेवार भदरोता, सरकाघाट या बल्दवाड़ा के नायब तहसीलदार की दी जाए ताकि उन्हें संस्थागत कवारंटाइन में रखा जा सके

पढ़ेंःछोटे से काफल में हैं कई औषधीय गुण...विटामिन के साथ पाए जाते हैं कई पोषक तत्व

ABOUT THE AUTHOR

...view details