मंडी: नई दिल्ली से ऊना के लिए आई स्पेशल ट्रेन में मंडी जिला के विभिन्न उपमंडलों के 42 निवासी एचआरटीसी की बंसो के जरिए मंडी पहुंचे. यह 42 लोग हिमाचल पथ परिवहन निगम की तीन विशेष बसों में लाए गए. यात्रियों का उपमंडल सरकाघाट के भांबला स्थित राधास्वामी सत्संग भवन में सरकाघाट के एसडीएम जफर इकबाल और डीएसपी चन्द्रपाल सिंह की अगुवाई में स्वागत किया गया.
सभी यात्रियों की सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मेडिकल जांच और थर्मल स्कैनिंग की गई. जिसेक बाद उनका पंजीकरण किया गया. पंजीकरण किए जाने के बाद उनको प्रशासन द्वारा राधा स्वामी सत्संग प्रबंधकों के सहयोग से जलपान करवाया गया.
उसके बाद उन्हें दो बसों में बल्ह और सुंदरनगर को संस्थागत क्वारंटाइन के लिए रवाना किया गया. जिसमें सरकाघाट उपमंडल के 11,जोगिंदर नगर के 13, धर्मपुर के तीन, मंडी सदर के 6, सुंदरनगर के 7, बल्ह के 1 तथा करसोग के एक यात्री को भेजा गया.
यात्रियों को गन्तव्य स्थानों पर रवाना करने से पहले एसडीएम जफर इकबाल ने बताया कि रेड जोन से आने के कारण बुधवार को आए लोगों को बल्ह और सुंदरनगर में संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा और वहां पर सात दिन के बाद उनका टेस्ट किया जाएगा. उसके बाद प्रोटोकॉल के हिसाब आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी.