हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली के अनूप पहलवान ने जीता हिंद केसरी का खिताब, पांडवी कुश्ती पलाहोटा में 400 रेसलर्स ने दिखाया दम - पहलवान

पिछले 19 सालों से हर साल पांडवी कुश्ती पलाहोटा (तमरोह) का आयोजन मलखाड़ा तमरोह में किया जा रहा है. जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान भी हिस्सा लेने पहुंचते हैं.

पांडवी कुश्ती पलाहोटा

By

Published : Apr 22, 2019, 5:20 AM IST

Updated : Apr 22, 2019, 3:08 PM IST

सुंदरनगर: पांडवी कुश्ती पलाहोटा का आयोजन रविवार को सुंदरनगर के मलखाड़ा तमरोह में किया गया. इस विशाल दंगल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने भागीदारी दर्ज की. पूरे जिला में प्रसिद्ध इस दंगल का आनंद उठाने हजारों लोग पहुंचे.

पीर बादशाह लखदाता पांडवी कुश्ती पलाहोटा (तमरोह) का आयोजन रविवार को मलखाड़ा तमरोह में किया गया. पिछले 19 सालों से हर साल आयोजित किए जा रहे इस विशाल दंगल में इस वर्ष हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, चंडीगढ़ और नेपाल से आए लगभग 400 पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया.

पांडवी कुश्ती पलाहोटा

इस साल हिन्द केसरी का खिताब दिल्ली के अनूप पहलवान ने खन्ना के विकास पहलवान को पटकनी देकर अपने नाम किया. विजेता को 25000 नकद व गुर्ज और उपविजेता को 21000 की राशि इनाम स्वरूप दी गयी. वहीं, जूनियर वर्ग में हिमाचल केसरी का खिताब चंडीगढ़ के दीपक पहलवान ने कैथल के संजय को हराकर अपने नाम किया. विजेता को 9100 नकद व गुर्ज और उपविजेता को 8100 नकद इनाम राशि से सम्मानित किया गया.

Last Updated : Apr 22, 2019, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details