हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा के 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मेडिकल कॉलेज नेरचौक में किए गए भर्ती - कोरोना पॉजिटिव

चारों तबलीगी जमात में शामिल होने निजामुद्दीन गए थे. इनका मंडी जिला से कोई नाता नहीं और जिला में अभी तक कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. सरकार के आदेशों के तहत चंबा के इन जमातियों को उपचार के लिए यहां लाया गया है.

4 corona positive cases
मेडिकल कॉलेज नेरचौक

By

Published : Apr 8, 2020, 9:01 AM IST

मंडी : चंबा जिला के चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मंगलवार रात को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती कर दिया गया. इन्हें चंबा से वाया हमीरपुर नेरचौक लाया गया. रात करीब साढ़े 9 बजे एम्बुलेंस इन्हें लेकर मेडिकल कालेज नेरचौक पहुंची जहां सबसे पहले इन्हें सेनेटाइज किया गया और उपरांत इसके इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया.

मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. देवेंद्र शर्मा ने डाक्टरों की टीम के साथ इनका चैकअप किया. हालांकि फिलहाल यह चारों पूरी तरह से स्वस्थ नजर आ रहे हैं और अब तक इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे लेकिन इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके चलते इन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती किया गया है.

यह चारों भी तबलीगी जमात में शामिल होने निजामुद्दीन गए थे. इनका मंडी जिला से कोई नाता नहीं और जिला में अभी तक कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. सरकार के आदेशों के तहत चंबा के इन जमातियों को उपचार के लिए यहां लाया गया है. क्योंकि मेडिकल कॉलेज नेरचौक को सरकार ने कोविड-19 अस्पताल के रूप में तबदील कर दिया है. एमएस डा. देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि चंबा से यहां भेजे गए चारों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. प्रारंभिक जांच में सभी स्वस्थ पाए जा रहे हैं लेकिन इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके चलते सभी को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details