मंडी:हिमाचल प्रदेश में 30 अक्टूबर रविवार को रैलियों का दिन रहेगा. प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में 32 स्टार प्रचारक जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 30 अक्टूबर को प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करके इतिहास बनाने जा रही है. प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार रिवाज बदलना है और फिर से बीजेपी की सरकार बनानी है. इसी निश्चय के साथ भारतीय जनता पार्टी भी सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प रैलियां करेगी. ( star campaigners of BJP) (himachal assembly election 2022)
केंद्रीय मंत्री करेंगे जनसभाएं:मुख्यमंत्री ने बताया कि इन रैलियों को संबोधित करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिमाचल आ रहे हैं. रविवार को 32 स्टार प्रचारक प्रदेश के विभिन्न जिलों और विधानसभा सीटों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी हिमाचल प्रदेश की जनता को संबोधित करने देवभूमि आएंगे.
जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य किए हैं. सीएम ने कहा यह हमारा सौभाग्य है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी जी का मजबूत नेतृत्व है और उनका हिमाचल से विशेष लगाव है. आज हिमाचल को बिना मांगे सब कुछ मिला है. चाहे बात हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा देने की हो या फिर एम्स बिलासपुर, पीजीआई सेटेलाइट सेंटर, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल डिवाइस पार्क हो या फिर बल्क ड्रग फार्मा पार्क की. मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार के चलते हिमाचल प्रदेश में आज हर वो उच्च संस्थान है, जिनके बारे में आप 10 साल पहले सोच भी नहीं सकते थे.