मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है जिस कारण सरकार और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ चुकी हैं. अब देखा जा रहा है कि शहर के बाद कोरोना गांव में भी अपनी दस्तक दे चुका है. जिस कारण कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उपमंडल सुंदरनगर के बाढ़ूरोहाड़ा पंचायत के एक वार्ड में एक साथ 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 2 महिलाओं की मौत भी हो चुकी है.
दिल्ली से लौटा था व्यक्ति
मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ूरोहाड़ा पंचायत के वार्ड 2 रोहाड़ा का रहने वाला एक व्यक्ति किसी काम के सिलसिले से दिल्ली गया था, लेकिन जैसे ही वह व्यक्ति अपने घर पहुंचा तो वह पूरे गांव में और अपने वार्ड में घूमता रहा, लेकिन कुछ दिनों बाद उसे और उसकी माता को तेज बुखार आने लगा. जैसे ही बेटा और माता करसोग अस्पताल में इलाज करवाने के लिए पहुंचे तो डॉक्टरों द्वारा उनका कोरोना टेस्ट लिया गया, जिसमें दोनों ही कोरोना संक्रमित पाए गए.
रास्ते में ही तोड़ा दम
जब संक्रमित पाई गई महिला की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई और महिला का अंतिम संस्कार स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना नियमों के तहत ड़डौर स्थित सुकेती खड्ड के किनारे किया.
एक रिश्तेदार ने भी तोड़ा दम