मंडी: सुंदरनगर पुलिस ने बुधवार को ललितनगर में गश्त के दौरान छात्रों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया. पुलिस थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने गश्त के दौरान नशे मे हुड़दंग करते देख तीन छात्र पकड़े, जिनमें दो लड़कों के साथ एक लड़की भी शामिल है. तीनों को पुलिस एक्ट 114 के तहत गिरफ्तार किया है.
नशे की हालत में झूम रहे थे स्टूडेंट्स, लड़की समेत 3 गिरफ्तार - chitta
मंडी पुलिस की नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत नशाखोरों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को सुंदरनगर पुलिस ने एर लड़की समेत तीन छात्रों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.
police staion, sundernagar
बता दें कि चरस के बाद प्रदेश में चिट्टे का व्यापार तेजी बढ़ रहा है और युवा पीढ़ी चिट्टे के जाल में जकड़ती जा रही है. आए दिन नशे के खेप के साथ आरोपी पकड़े जा रहे हैं और ज्यादातर मामलों में युवा ही आरोपी पाए गए हैं. हालांकि हिमाचल पुलिस ने युवा पीढ़ी को इस दलदल से बचाने के लिए मुहिम छेड़ी है और लगातार नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है.