सुंदरनगर: जिला मंडी में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में जारी कोरोना बुलेटिन में जिला में 3 और लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, अब रविवार को जिला मंडी में कुल 9 मामले सामने आए हैं.
इन संक्रमितों में से कुछ का संबंध डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक से बताया जा रहा हैं. इससे जिला प्रशासन व नेरचौक मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की परेशानी बढ़ गई है. मामले में जिला मंडी के उपमंडल बल्ह के धाउंदी की 35 वर्षीय महिला, गोहर से 29 वर्षीय युवक और तीसरी संक्रमित उपमंडल सुंदरनगर के अप्पर बेहली के गांव समकल की 33 वर्षीय महिला है.