हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में 26 परियोजनाओं को स्वीकृति, 140 युवाओं को मिलेगा अनुदान - ओपी जरयाल

मंडी में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 26 नई परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है. इन परियोजनाओं में मुख्य रूप से ब्यूटी पार्लर, होटल, जिम और पेवर ब्लॉक इत्यादि से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. परियोजनाओं की कुल लागत 4 करोड़ 31 लाख और अनुदान राशि 75 लाख प्रस्तावित है.

Mukhyamantri Swavalamban Yojana
बैठक की अध्यक्षता करते एडीसी मंडी.

By

Published : Sep 8, 2020, 12:20 PM IST

मंडी: जिला में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 26 नई परियोजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है. परियोजनाओं की कुल लागत 4 करोड़ 31 लाख और अनुदान राशि 75 लाख प्रस्तावित है. इससे करीब 140 लोगों को रोजगार मिलेगा.

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत स्वीकृत 26 नई परियोजनाओं में मुख्य रूप से ब्यूटी पार्लर, होटल, जिम और पेवर ब्लॉक इत्यादि से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. मंडी अतिरिक्त उपायुक्त ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं के अनुमोदन पर जिला स्तरीय समिति की बैठक के बाद ये जानकारी दी.

एडीसी ने बताया कि बैठक में कुल 60 परियोजनाएं समिति के समक्ष रखी गई. इन परियोजनाओं की कुल लागत 14 करोड़ 58 लाख और अनुदान राशि 3 करोड़ 12 लाख थी, जिनमें से फिलहाल 26 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, जिसके लिए जिला मंडी को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सात करोड़ 50 लाख की अनुदान राशि प्रदान की गई है.

जिला उद्योग केंद्र मंडी के महाप्रबंधक ओपी जरयाल ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 18 से 45 वर्ष का कोई भी हिमाचली युवक या युवती अपना उद्योग स्थापित करने के लिए अनुदान प्राप्त कर सकता है. योजना के तहत 40 लाख रुपये तक के निवेश पर 25 प्रतिशत व 30 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है.

उद्योग की अधिकतम लागत 60 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा योजना के तहत 45 वर्ष से कम हिमाचली विधवा महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत के अनुदान दिया जाएगा. इसके अलावा पांच प्रतिशत की दर से तीन वर्षों तक 40 लाख रुपये के ऋण पर ब्याज अनुदान भी इस योजना में दिया जाएगा. ये योजना सभी उत्पादन इकाईयों और 82 सेवा इकाईयों के ऊपर लागू है.

ये भी पढ़ें:मुंबई जाने से पहले कंगना रनौत ने कराया कोविड टेस्ट, आज दोपहर तक आएगी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details