हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में फंसे लोगों को लेकर दिल्ली जा रही थी बस, पुलिस ने चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार

कुल्लू में फंसे लोगों को दिल्ली ले जा रही एचआरटीसी बस में एक युवक से पुलिस ने चरस बरामद की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को सूचना मिली कि कुल्लू से लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए लोगों को लेकर जा रही एचआरटीसी की बस में युवक के पास चरस है. इस सूचना के आधार पर भ्यूली में नाका लगा कर उक्त बस को रोका गया. बस में बैठे लोगों में से एक व्यक्ति से 200 ग्राम बरामद की गई.

hrtc bus
दिल्ली जा रही HRTC बस में पकड़ी चरस.

By

Published : May 20, 2020, 2:36 PM IST

मंडी:कोरोना संकट को लेकर देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है लेकिन कोरोना संकट के बीच नशे की तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान कुल्लू में फंसे लोगों को दिल्ली ले जा रही बस में एक युवक से पुलिस ने चरस बरामद की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार थाना सदर की एक टीम गश्त पर मौजूद थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुल्लू से लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए लोगों को लेकर एक एचआरटीसी की बस दिल्ली जा रही है. बस में से एक युवक के पास चरस है. इस सूचना के आधार पर भ्युली में नाका लगा कर उक्त बस को रोका गया. बस में बैठे लोगों में से एक व्यक्ति से 200 ग्राम बरामद की गई.

आरोपी की पहचान लुकमान जलाल 25 निवासी एर्नाकुलम, केरल के रूप में हुई है. इस संदर्भ में युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तफ्तीश जारी है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि नशे के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना महामारी के बीच प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का नया उदय: मंत्री सुरेश भारद्वाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details