हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट में दो होमगार्ड और एक पुलिस जवान निकले कोरोना पॉजिटिव - corona cases in himachal

पुलिस थाना हटली के तहत दो होमगार्ड के जवान और एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल‌ सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 20, 2020, 3:15 PM IST

मंडी: सरकाघाट के तहत आने वाले पुलिस थाना हटली के तहत दो होमगार्ड के जवान और एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल‌ सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

इसके अलावा क्षेत्र के बलद्वाड़ा से एक, बतैल के दो और ढलवान के दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीएमओ बलद्वाड़ा डॉ केके शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बलद्वाड़ा पुलिस थाना में कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए जाएंगे.

डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने बताया कि हटली थाना को सेनिटाइज किया जाएगा. बता दें कि बलद्वाड़ा की विभिन्न पंचायतों से कोरोना संक्रमण के अभी तक दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं. इसके चलते लोगों में खौफ का माहौल है. खौफ के चलते बलद्वाड़ा बाजार में लोगों की आवाजाही कम हो गई है. वहीं, कारोबार भी प्रभावित हुआ है. एसडीएम सरकाघाट ने लोगों से बाजारों और शादी समारोह में कम जाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details