मंडी: जोगिंद्रनगर पुलिस ने रविवार रात को नाकेबंदी के दौरान एनएच पर गलू में एक कार से भारी मात्रा में नशे की खेप पकड़ी है. पुलिस ने 6 किलो 342 ग्राम चरस और 413 ग्राम अफीम समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो मौके से फरार हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार, रविवार रात को पुलिस टीम ने मंडी की तरफ से आ रही ऑल्टो कार नंबर एचपी01सी-0612 को तलाशी के लिए रोका. इसी बीच चालक पुलिस को देखकर घबराने लगा और मौके पर गाड़ी के दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाया. वहीं, कार की तलाशी लेने पर पुलिस को कार से नशे की खेप बरामद हुई.
नशे की खेप के साथ पुलिस गिरफ्त में आरोपी बताया जा रहा है कि इसी ऑल्टो कार के आगे स्कॉर्पियो भी चल रही थी, जो इस कार को एस्कॉर्ट कर रही थी. जिस कारण पुलिस ने स्कॉर्पियो को भी तलाशी के लिए रोका तो गाड़ी में सवार लोग भाग गए, जिनहें पुलिस ने चौंतड़ा से पकड़ लिया. इसी दौरान दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए, जबकि एक के पुलिस ने मौके पर से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों की पहचान तुले सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी जिला कुल्लू और सतीश सिंह पुत्र किशोर सिंह निवासी जिला कांगड़ा के रूप में हुई है, जबकि दोनों फरार आरोपी जिला कुल्लू के बंजार के हैं.