हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में 19 किलो 350 ग्राम चरस बरामद, महिला सरगना के साथ 2 युवक गिरफ्तार - मंडी

सुंदरनगर के नरेश चौक में निजी दुकान के समीप एनसीबी की टीम ने गाड़ियों से खेप को कब्जे में लिया है. एनसीबी के मुताबिक खेप को कुल्लू से लाया जा रहा था, जिसकी सप्लाई दिल्ली सहित मुंबई में की जानी थी.

सुंदरनगर में 19 किलो 350 ग्राम चरस बरामद

By

Published : May 29, 2019, 10:03 PM IST

Updated : May 29, 2019, 10:13 PM IST


मंडीः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को नशा तस्करी के खिलाफ बुधवार को बड़ी सफलता मिली है. इस कामयाबी में टीम ने 19 किलो 350 ग्राम चरस की खेप बरामद की है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 से 30 लाख के बीच हो सकती है.

सुंदरनगर के नरेश चौक में निजी दुकान के समीप एनसीबी की टीम ने गाड़ियों से खेप को कब्जे में लिया है. एनसीबी के मुताबिक खेप को कुल्लू से लाया जा रहा था, जिसकी सप्लाई दिल्ली सहित मुंबई में की जानी थी.

सुंदरनगर में 19 किलो 350 ग्राम चरस बरामद, महिला सरगना के साथ 2 युवक गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक एनसीबी ने खेप को मंगलवार को ही बरामद कर लिया था, लेकिन इस तस्करी की सरगना महिला को बुधवार को गिरफ्तार करने के बाद ही बरामदगी का खुलासा किया है. एनसीबी द्वारा महिला सरगना सहित दो अन्य आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है. केवल इतना बताया गया है कि आरोपी मंडी के रहने वाले हैं.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चंडीगढ़ के सहायक निदेशक ने 19 किलो 350 ग्राम चरस की बरामदगी सहित महिला सरगना के साथ दो युवकों की गिरफ्तारी होने की पुष्टि की है.

Last Updated : May 29, 2019, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details