हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर के जड़ोल क्षेत्र से 17 वर्षीय नाबालिग युवती लापता - सुंदरनगर लेटेस्ट न्यूज

सुंदरनगर के जड़ोल क्षेत्र से एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है. प्राथमिकी में युवती के पिता ने आशंका जताई है कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अपहरण करके ले गया है. पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी बेटी का जल्द से जल्द पता लगाया जाए. वहीं, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

17 year old minor girl missing from Jadol, सुंदरनगर के जड़ोल क्षेत्र से 17 वर्षीय नाबालिग लड़की लापता
concept image

By

Published : Jul 4, 2021, 8:39 PM IST

सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर के जड़ोल क्षेत्र से एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है.

शनिवार को नाबालिग युवती घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वह न लौटी तो चिंतित परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन जब कहीं भी उसका कोई सुराग नहीं मिला तो सुंदरनगर (Sundernagar) थाने में रविवार को उसकी गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

प्राथमिकी में युवती के पिता ने आशंका जताई है कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अपहरण करके ले गया है. पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी बेटी का जल्द से जल्द पता लगाया जाए.

थाना प्रभारी कमल कांत ने बताया पुलिस ने अधीन धारा 363 भारतीय दंड संहिता प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि युवती को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-जल शक्ति मंत्री के शिक्षकों के बयान पर बवाल, शिक्षक महासंघ ने दी भाषा पर संयम रखने और संन्यास लेने की सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details