मंडी: लॉकडाउन के कारण कर्नाटक राज्य के विभिन्न हिस्सों में फंसे 643 हिमाचली ट्रेन के माध्यम से बुधवार को ऊना पहुंचे. ऊना में जांच पड़ताल के बाद इन्हें एचआरटीसी बसों के माध्यम से उनके गृह क्षेत्रों में सुरक्षित पहुंचाया गया है.
जोगिन्दर नगर क्षेत्र से भी कुल 10 लोग बुधवार देर रात जोगिन्दर नगर पहुंचे और प्रशासन द्वारा निर्धारित संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में इन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है. लॉकडाऊन के कारण कर्नाटक के कोड़गू जिला में पिछले 50 दिनों से फंसे जोगिन्दर नगर के ऐहजू क्षेत्र के ठारू गांव निवासी परमीत जसवाल ने सकुशल घर वापसी के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है.
उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि वे पैराग्लाइडिंग से जुड़े हुए हैं और कर्नाटक के कोड़गू जिला में नई पैराग्लाइडिंग साइट की लॉचिंग को लेकर वे वहां गए थे, लेकिन कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण लगे लॉकडाऊन के चलते वे पिछले 50 दिन से वहीं फंसे हुए थे. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें कर्नाटक सरकार की ओर से जहां उनके लिए बेहतर भोजन उपलब्ध करवाया गया तो वहीं उनका पूरा ख्याल भी रखा गया.
इस बीच प्रदेश सरकार के प्रयासों से वे अब सकुशल अपने गृह क्षेत्र जोगिन्दर नगर पहुंचने पर सुकून महसूस कर रहे हैं. इस संकट की घड़ी में उनके जैसे अन्य प्रदेश वासियों को घर लाने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए थैंक्स कहा. परमीत जसवाल ने कहा कि बंगलुरू से ट्रेन के माध्यम से हुई घर वापसी के दौरान उन्हे जहां सरकार की ओर से बेहतर भोजन मुहैया करवाया गया तो वहीं उनका मेडिकल चेकअप भी हुआ है.