लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती न होने के चलते अब युवा कांग्रेस (Youth Congress) क्रमिक अनशन (Gradual Fasting) पर बैठ गई है. केलांग में लाहौल स्पीति युवा कांग्रेस की टीम ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. टीम का कहना है कि जब तक मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती नहीं हो जाती है, तब तक युवा कांग्रेस अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेगी.
युवा कांग्रेस का कहना है कि हालांकि अटल टनल (Atal Tunnel) बनने के बाद लाहौल घाटी (Lahaul Valley) के लोगों ने सोचा था कि अब केलांग अस्पताल (Regional Hospital, Keylong) में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती होगी. उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार की ओर से केलांग अस्पताल के लिए किसी विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति नहीं की गई है. इसका खामियाजा लाहौल घाटी की जनता को भुगतना पड़ रहा है. छोटी सी बीमारी के लिए भी यहां से मरीजों को कुल्लू अस्पताल (Regional Hospital, Kull) रेफर किया जा रहा है जिस कारण यहां के लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
लाहौल स्पीति युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष कूंगा बोध का कहना है कि इससे पहले भी 20 जुलाई को उन्होंने डीसी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा था कि जल्द से जल्द यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों (specialist doctors) की तैनाती की जाए. यहां पर छोटी सी दुर्घटना होने पर भी लोगों को उचित उपचार नहीं मिल पाता है और लोगों को टनल के माध्यम से कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. ऐसे में अब युवा कांग्रेस क्रमिक अनशन पर उतर आई है और उनका धरना तब तक जारी रहेगा. जब तक उन्हें केलांग अस्पताल के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं मिल जाते हैं.