लाहौल-स्पीति:लाहौल घाटी की पट्टन वैली के 3 गांवों में लोगों को इन दिनों पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ग्रामीणों ने कई बार जल शक्ति विभाग को भी इस बारे में सूचना दी, लेकिन विभाग भी उनकी समस्या को हल नहीं कर पाया. इसके चलते तीनों गांवों के युवाओं ने एक साथ मिलकर 5 किलोमीटर पहाड़ी पर चढ़कर पाइपों को बिछाया.
पहाड़ पर चढ़कर बिछाई पेयजल पाइप
लाहौल की पट्टन घाटी के चंद्रा भागा नदी के बाएं तट पर जोबरंग, रापे और रॉशेल गांव के लोग आज कल पेयजल की विकराल समस्या से जूझ रहे हैं. तीनो गांवों का जल स्त्रोत टिशंग से गांव तक तकरीबन 5 किलोमीटर लंबा पाइपलाइन बिछाया गया है. जोबरंग पंचायत के द्वारा जल शक्ति विभाग से कई बार गुहार लगाई गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.