पार्टी में घमासान पर बोले रणधीर शर्मा- BJP अनुशासित पार्टी, उम्मीदवार तय होने पर सभी होंगे एकजुट
प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है. भाजपा में अर्की और फतेहपुर में मचे घमासान पर बोलते हुए भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है और जैसे ही टिकट तय हो जाएंगे वैसे ही सभी शांत हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि जहां जीतने की संभावना अधिक होती हैं, वहां स्वभाविक रूप से उम्मीदवार भी अधिक हो जाते हैं.
प्रदेश में एक सप्ताह तक जारी रहेगा बारिश का दौर, दो दिन भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर एक सप्ताह तक जारी रहेगा. वहीं, मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश में अगामी दो दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. 26 और 27 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. ऐसे में पर्यटकों व आम लोगों को नदी व नालों के किनारे ना जाने की सलाह दी गई है.
विक्रम सिंह जरयाल BJP के मुख्य सचेतक और कमलेश कुमारी उप-सचेतक नियुक्त, अधिसूचना जारी
भारतीय जनता पार्टी ने विक्रम जरयाल को विधानसभा में सरकारी मुख्य सचेतक नियुक्त किया है. विक्रम जरयाल चंबा जिले के भटियात से भाजपा विधायक हैं. इसके अलावा भोरंज से विधायक कमलेश कुमारी को सरकारी उपसचेतक नियुक्त किया गया है. कमलेश कुमारी हमीरपुर जिले के भोरंज से भाजपा विधायक हैं. यह अधिसूचना विधानसभा सचिवालय की तरफ से जारी की गई है.
शिमला में बीच सड़क पर 'फव्वारा', चौड़ा मैदान में फटा फायर हाइड्रेंट
शिमला शहर के चौड़ा मैदान इलाके में स्थित सिसिल होटल के पास एक फायर हाइड्रेंट (यह पाइप लाइन का समूह होता है जो अंडरग्राउंड बिछाया जाता है) फट गया है. सिसिल होटल के पास बनी पानी की मुख्य पाइप लाइन में प्रेशर बढ़ने के चलते यह हाइड्रेंट फट गया, जिसके चलते काफी पानी भी सड़कों पर बह गया. वहीं, आज चौड़ा मैदान और आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई सही तरीके से नहीं हो पाई.
स्कूल उपकरण सप्लाई के एवज में लेक्चरर मांग रहा था रिश्वत, विजिलेंस ने कसा शिकंजा
स्कूल के लिए उपकरण सप्लाई के काम के एवज में रिश्वत मांगने वाले एक लेक्चरर पर विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज कराई है. यह एफआईआर कंपनी के एक सेल्समैन की शिकायत पर की गई है. इस संबंध में विजिलेंस के नाहन थाना में पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.