Ghumarwin Assembly Seats: कांग्रेस की मजबूत पकड़वाली घुमारवीं सीट, BJP फिर से कर पाएगी कब्जा?
बिलासपुर जनपद की घुमारवीं विधानसभा सीट का मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है. बीजेपी ने इस बार भी वरिष्ठ नेता व मंत्री राजेंद्र गर्ग पर ही दांव लगाया तो उन्हें टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने राजेश धर्माणी को मैदान में उतारा है. वहीं, गर्ग के करीबी राकेश चोपड़ा आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. (Ghumarwin Assembly Seat)
पहाड़ की सियासत में परिवारवाद, क्या इस बार विधानसभा में होगा नेताओं के परिजनों का बोलबाला
8 दिसंबर को मतगणना के दिन पता चल जाएगा कि हिमाचल में किस पार्टी की सरकार बन रही है और किस विधानसभा सीट पर किस प्रत्याशी की जीत होगी. वहीं, हिमाचल की राजनीति में फिर से लोगों की नजरें नेताओं के परिजनों की हार-जीत पर लगी हैं. यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या इस बार भी विधानसभा में नेताओं के परिजनों का बोलबाला रहेगा. (Familyism in Himachal politics ) (Himachal Pradesh poll result)
सोलन में प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी के मकान में तोड़फोड़, पुलिस कर रही जांच
प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी के मकान में तोडफोड़ की शिकायत सोलन पुलिस को की गई है. पुलिस को शिकायत अनीस विला की देखभाल करने वाले राजेश त्रिपाठी ने की है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. (Famous writer Salman Rushdie house in Solan)
सराज में भयंकर आग: बुराहड़ा गांव में कहर बनकर टूटी बूढ़ी दिवाली, 3 घर और गौशाला जलकर खाक
सराज में बूढ़ी दिवाली की खुशियां उस वक्त काफूर हो गईं जब चिऊणी पंचायत के बुराहड़ा गांव में भीषण आग लग गई. इस आग में तीन घर सहित दो गौशाला जलकर राख हो गए. आग की इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई है. (Seraj budhi diwali)
करसोग में खाई में गिरी कार, 2 की मौत एक घायल
मंडी के करसोग में सड़क हादसा पेश आया है. यहां पर एक ऑल्टो कार बुधवार देर रात शाना लच्छाधार लिंक रोड पर करीब 500 मीटर खाई में गिर गई. दो लोगों की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई वहीं, एक घायल है. (Road Accident in karsog) (Two died and one injured in karsog Accident) (Car fell into a gorge in karsog)