कुल्लू: अटल टनल रोहतांग होकर एलपीएस का पेट्रोल से भरा एक टैंकर छुरपक पहुंचा. ऐसा पहली बार हुआ है कि घाटी में सर्दी के मौसम में भी उपभोक्ताओं को लाहौल के एकमात्र छुरपक पेट्रोल पंप से डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति जारी है.
फरवरी में पहली बार की जा रही पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति
पेट्रोल पंप के प्रभारी राज गडफा ने बताया कि सुरक्षा मानक पूरा करते हुए अटल टनल होकर पेट्रोल का एक टैंकर कुल्लू से छुरपक पेट्रोल पंप पहुंचाया गया है. अटल टनल से गुजरते समय अग्निशमन वाहन भी टैंकर के साथ-साथ रहा. गडफा ने बताया कि पहली बार फरवरी महीने में छुरपक पेट्रोल पंप में डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति की जा रही है.