कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग दर्रे को सैलानियों के बहाल हुए 1 सप्ताह का समय बीत गया है, लेकिन सरकार अभी तक सैलानियों की सुविधा के लिए खरीदी गई इलेक्ट्रिक बसों को रोहतांग दर्रे में चलाने में कामयाब नहीं हो पाई. ऐसे में देश विदेश से आ रहे हजारों सैलानियों को टैक्सियों में महंगा किराया देकर रोहतांग दर्रे का दीदार करना पड़ रहा है. वहीं उन्हें घंटों ट्रैफिक जाम से भी जूझना पड़ रहा है.
गत दिनों की ट्रैफिक जाम ने अपना इतना कहर बरपाया कि पर्यटकों को भूखे प्यासे ही जाम में रात गुजारनी पड़ी. ऐसे में एनजीटी के आदेश के अनुसार इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जल्द शुरू करने के लिए हिमाचल पथ परिवहन कर्मचारी महासंघ ने भी निगम को चेताया है.
हिमाचल पथ परिवहन कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि रोहतांग दर्रे में प्रदूषण को कम करने के लिए एनजीटी के आदेशों के चलते 25 इलेक्ट्रिक से खरीदी गई थी. यह बसें पिछले साल भी रोहतांग दर्रे के लिए चलाई गई थी, जिससे निगम को भी अच्छी खासी आय हो रही थी.