लाहौल स्पीति: तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने स्नो फेस्टिवल के 'राइंक जातर' में शिरकत. इस दौरान मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि जिला लाहौल स्पीति में सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा. नृत्य, गायन, वादन हमारी संस्कृति का अंग है. कृषि को छोड़ना नहीं बल्कि बागवानी व पर्यटन से जोड़ना है ताकि हम लाहौल के सौंदर्य से देश दुनियां को रूबरू करवा सकें.
होम स्टे पर देंगे खास बल
अगले वर्ष के उत्सवों में पर्यटन विकास के लिए क्लस्टर बनाकर होम सटे का पंजीकरण कर के पर्यटकों को हर होम स्टे में ठहराएंगे. यह उत्सव जनसहभागिता से मनाया जा रहा है जिसमें सरकार की ओर से कोई खर्च नहीं किया जा रहा. भविष्य में स्नो फेस्टिवल को उदन से शुरू कर के 90 दिनों तक चलाएंगे.
यहां की संस्कृति से करवाया जाएगा अवगत
उदन, हालडा, योर, आदि पारम्परिक उत्सवों को लिखित साहित्य के रूप में लिपिबद्ध किया जाएगा. लाहौल घाटी में आने वाले पर्यटकों को पारंपरिक व्यंजन चिलड़ा, मन्ना, सिड्डू परोसे जाएंगे और यहां के खान पान व रहन सहन से अवगत करवाया जाएगा. सड़क व दूरसंचार की स्थिति को अधिक बेहतर कर के जिओ के नेटवर्क से पूरे लाहौल को जोड़ा जाएगा. शांशा नाले में पुल की हालत व सड़क की हालत बेहतर की जाएगी.