हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अगले साल स्नो फेस्टिवल में पर्यटकों को मिलेगी होम स्टे की सुविधा, 90 दिनों तक होगा आयोजन - Snow festival lahaul spiti 2021

स्नो फेस्टिवल के 'राइंक जातर' में शिरकत करते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि अगले वर्ष के उत्सवों में पर्यटन विकास के लिए क्लस्टर बनाकर होम सटे का पंजीकरण कर के पर्यटकों को हर होम स्टे में ठहराएंगे. भविष्य में स्नो फेस्टिवल को उदन से शुरू कर के 90 दिनों तक चलाएंगे.

snow festival in lahaul spiti
लाहौल स्पीति स्नो फेस्टिवल 2021

By

Published : Mar 1, 2021, 1:20 PM IST

लाहौल स्पीति: तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने स्नो फेस्टिवल के 'राइंक जातर' में शिरकत. इस दौरान मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि जिला लाहौल स्पीति में सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा. नृत्य, गायन, वादन हमारी संस्कृति का अंग है. कृषि को छोड़ना नहीं बल्कि बागवानी व पर्यटन से जोड़ना है ताकि हम लाहौल के सौंदर्य से देश दुनियां को रूबरू करवा सकें.

होम स्टे पर देंगे खास बल

अगले वर्ष के उत्सवों में पर्यटन विकास के लिए क्लस्टर बनाकर होम सटे का पंजीकरण कर के पर्यटकों को हर होम स्टे में ठहराएंगे. यह उत्सव जनसहभागिता से मनाया जा रहा है जिसमें सरकार की ओर से कोई खर्च नहीं किया जा रहा. भविष्य में स्नो फेस्टिवल को उदन से शुरू कर के 90 दिनों तक चलाएंगे.

लाहौल स्पीति स्नो फेस्टिवल 2021.

यहां की संस्कृति से करवाया जाएगा अवगत

उदन, हालडा, योर, आदि पारम्परिक उत्सवों को लिखित साहित्य के रूप में लिपिबद्ध किया जाएगा. लाहौल घाटी में आने वाले पर्यटकों को पारंपरिक व्यंजन चिलड़ा, मन्ना, सिड्डू परोसे जाएंगे और यहां के खान पान व रहन सहन से अवगत करवाया जाएगा. सड़क व दूरसंचार की स्थिति को अधिक बेहतर कर के जिओ के नेटवर्क से पूरे लाहौल को जोड़ा जाएगा. शांशा नाले में पुल की हालत व सड़क की हालत बेहतर की जाएगी.

24 घंटे बिजली की सुविधा से जोड़ेंगे

गर्मियों में ट्राइबल फेस्टिवल सिस्सु से शुरू कर पूरे घाटी में आयोजन करेंगे और लद्दाख में जिस तरह सांस्कृतिक पर्यटन है, उसी तरह यहां भी करेंगे. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष हर घर को 24 घंटे बिजली की सुविधा से जोड़ेंगे. केलांग अस्पताल में शुरुआती तौर पर इसी वर्ष यह सुविधा हो जाएगी. पहली बार साहसिक खेलों के लिए हमारी सरकार ने नीति बनाई है.

सांस्कृतिक प्रस्तुतिओं के लिए प्रत्येक महिला मंडल को 10 हजार व रानीका जातर आयोजन समिति के लिए 21,000 देने की भी घोषणा की. इस अवसर टीएसी सदस्य पुष्पा, पीओआइटीडीपी रमन व तहसीलदार अनिल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

पढ़ें:लाहौल-स्पीति के शकोली गांव में हिमस्खलन, त्रिलोकीनाथ मार्ग अवरुद्ध

पढ़ें:मनाली केलांग सड़क मार्ग बहाल, चट्टानें गिरने से थम गई थी वाहनों की आवाजाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details