लाहौल स्पीति: मनाली-लेह सड़क मार्ग अब बड़े वाहनों के लिए भी बहाल हो गया है. सड़क के किनारे से बर्फ हटाए जाने के बाद यहां से अब बड़े वाहन भी गुजर सकेंगे. पहले दिन 23 छोटे वाहन लेह और लेह की ओर से पांच वाहन बारालाचा पार कर मनाली पहुंचे.
बहाल हुआ मनाली-लेह सड़क मार्ग
लंबे समय से बर्फ कारण बंद पड़े मनाली-लेह सड़क मार्ग अब बड़े वाहनों के लिए खोल दिया गया है. लगभग तीन हफ्ते पहले ही छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया था. सड़क मार्ग बड़े वाहनों के लिए बहाल होते ही यहां फंसे हुए ट्रक लेह की ओर रवाना हो गए, जबकि लेह की ओर से भी ट्रक मनाली की ओर रवाना हुए. पहले दिन ट्रकों समेत 78 वाहन बारालाचा दर्रा से आर-पार हुए. 20 अप्रैल के बाद पहली बार दारचा और जिस्पा में रुके ट्रकों सहित एक जेसीबी मशीन को भी लेह के लिए भेजा गया. 42 वाहन हिमपात के चलते फंसे हुए थे, जिसमें ट्रकों की संख्या अधिक थी.