लाहौल-स्पीति: जिला लाहौल-स्पीति में लगातार बर्फबारी से सड़क मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. वहीं, घाटी का तापमान भी काफी कम हो गया है. इस भारी बर्फबारी के बीच बीती देर रात लाहौल पुलिस ने दारचा-शिंकुला सड़क मार्ग पर बर्फ में फंसे 9 मजदूरों का रेस्क्यू किया. सभी मजदूरों को रेस्क्यू करके केलांग लाया गया है. रेस्क्यू टीम को इस बचाब कार्य को करने में 7 घंटे से भी अधिक का समय लगा.
लाहौल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें बीती रात के समय पुलिस चेक पोस्ट दारचा में सूचना मिली कि गर्ग एंड गर्ग कंपनी में काम करने वाले करीब नौ मजदूर भारी बर्फबारी के चलते दारचा-शिंकुला सड़क पर बर्फ में फंसे हुए हैंं. मजदूर दारचा से 10 किलोमीटर की दूरी पर पलमो में काम कर रहे थे. वहीं, एक बचाव दल 10.30 बजे बचाव अभियान के लिए रवाना हुआ सुबह लगभग 5.15 बजे सभी मजदूरों को सुरक्षित लाया गया.