हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल स्पीति: साहसिक खेलों को मिलेगा बढ़ावा, चंद्रभागा नदी में कयाकिंग अभियान का शुभारंभ - लाहौल स्पीति की चंद्रभागा नदी

लाहौल स्पीति जिले में साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 28 से 30 नवंबर तक चंद्रभागा नदी में कयाकिंग अभियान (Kayaking in Chandrabhaga river) चलेगा. उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमिट खिमटा ने बताया कि साहसिक गतिविधियों, व शीतकालीन पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संबद्ध खेल संस्थान मनाली और जिला लाहौल स्पीति के संयुक्त तत्वावधान में चंद्रभागा नदी में 75 किलोमीटर कयाकिंग होगी. पढे़ं पूरी खबर...

Kayaking in Chandrabhaga river
Kayaking in Chandrabhaga river

By

Published : Nov 28, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 7:41 PM IST

कुल्लू:जिला लाहौल स्पीति में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शीतकालीन पर्यटन व पर्यावरण संरक्षण को बल प्रदान करने के लिए नई पहल की गई है. उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने सोमवार को लाहौल के कोकसर में चंद्रभागा नदी के तट पर चार दिवसीय कयाकिंग अभियान का विधिवत रूप से शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान मनाली के 5 सदस्यों की विशेषज्ञ कयाकिंग दल को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.(Kayaking in Chandrabhaga river)(Chandrabhaga River of Lahaul Spiti)

सुमित खिमटा ने कहा कि जिला लाहौल स्पीति में प्रथम बार शीतकालीन खेल में कयाकिंग को अभियान के तौर पर शामिल किया गया है. इससे शीतकालीन व साहसिक खेलों को प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है. उपायुक्त खिमटा ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संबद्ध खेल संस्थान मनाली, पर्यटन विभाग और खेल विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन विभागों के संयुक्त तत्वाधान में लाहौल स्पीति के चंद्रभागा नदी में 4 दिनों में 75 किलोमीटर कयाकिंग अभियान आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष की भावना को लेकर आयोजित किया जा रहा है.(Kayaking campaign launched in Chandrabhaga river).

उन्होंने कहा कि कयाकिंग अभियान की टीम कोकसर पुल के डोरनी मोड से तान्दी संगम होते हुए उदयपुर तक शीतकालीन खेलों को उजागर करने व विशेषकर युवाओं का इन खेलोंं के प्रति रुझान बढ़ाने के मकसद से लोगों को जागरूक करेंगी. उपायुक्त सुमित खिमटा ने कहा कि विश्व आइस स्केटिंग दिवस के दिन सिस्सू में हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन व हित धारकों के समन्वय से कयाकिंग, स्नो स्कीइंग, आइस स्केटिंग व अन्य खेलों की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी और शीतकालीन व साहसिक खेलों से जुड़ी तमाम संभावनाओं को भी तलाशा जाएगा.

ये भी पढ़ें:जांस्कर घाटी के लोगों ने ली राहत की सांस, BRO ने बहाल किया शिंकुला दर्रा

Last Updated : Nov 28, 2022, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details