कुल्लू:जिला लाहौल स्पीति में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शीतकालीन पर्यटन व पर्यावरण संरक्षण को बल प्रदान करने के लिए नई पहल की गई है. उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने सोमवार को लाहौल के कोकसर में चंद्रभागा नदी के तट पर चार दिवसीय कयाकिंग अभियान का विधिवत रूप से शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान मनाली के 5 सदस्यों की विशेषज्ञ कयाकिंग दल को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.(Kayaking in Chandrabhaga river)(Chandrabhaga River of Lahaul Spiti)
सुमित खिमटा ने कहा कि जिला लाहौल स्पीति में प्रथम बार शीतकालीन खेल में कयाकिंग को अभियान के तौर पर शामिल किया गया है. इससे शीतकालीन व साहसिक खेलों को प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है. उपायुक्त खिमटा ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संबद्ध खेल संस्थान मनाली, पर्यटन विभाग और खेल विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन विभागों के संयुक्त तत्वाधान में लाहौल स्पीति के चंद्रभागा नदी में 4 दिनों में 75 किलोमीटर कयाकिंग अभियान आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष की भावना को लेकर आयोजित किया जा रहा है.(Kayaking campaign launched in Chandrabhaga river).