लाहौल स्पीति: भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में नदी और नाले उफान पर हैं. लाहौल स्पीति जिले में भी बीते दिनों भारी बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है. जिले में इन दिनों नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने के चलते पेयजल योजनाएं भी काफी प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा सड़कों को भी खासा नुकसान हुआ है. अब लाहौल घाटी में मौसम थोड़ा साफ होने पर जल शक्ति विभाग के कर्मचारी पेयजल लाइनों को ठीक करने में जुट गए हैं.
लाहौल घाटी के गौशाल गांव में भी स्थानीय युवाओं ने जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) के कर्मचारियों की मदद की और कर्मचारियों ने भी जान जोखिम में डालकर पेयजल लाइनों को दुरुस्त किया. स्थानीय युवाओं ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल किया है, जिसमें जल शक्ति विभाग का कर्मचारी (Jal Shakti department employee) जोखिम उठाते हुए नाले में घुसकर पेयजल लाइन को दुरुस्त कर रहा है.
इस मामले में गोशाल गांव के युवाओं का कहना है कि बीते दिनों भारी बारिश के के चलते नालों का जलस्तर उफान पर था. नालों में उफान के चलते पेयजल पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसके चलते क्षेत्र में लोगों को पीने के पानी को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में स्थानीय युवाओं ने जल शक्ति विभाग के कर्मचारी के साथ मिलकर इन पेयजल पाइपों को दुरुस्त करना शुरू कर दिया.