लाहौल स्पीति:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर जहां पूरे विधानसभा क्षेत्रों में हलचल मची हुई है. तो वहीं, शीत मरुस्थल के नाम से जाने जाने वाला लाहौल स्पीति जिले के ठंडी फिजाओं में भी सियासी हलचल ने गर्माहट भर दी है. अबकी बार भाजपा ने वर्तमान विधायक डॉ. रामलाल मारकंडा (BJP candidate Ramlal Markanda) को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. तो वहीं, कांग्रेस ने पूर्व में विधायक रहे रवि ठाकुर (Congress candidate Ravi Thakur) पर भरोसा जताया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी भी शीत मरुस्थल में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और उन्होंने सुदर्शन जसपा (AAP candidate Sudarshan Jaspa) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर: हालांकि, टक्कर कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मानी जा रही है लेकिन पंजाब में चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की मिली जीत के बाद यहां पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. जिला लाहौल स्पीति के राजनीतिक परिदृश्य की बात करें तो यहां साल 1998 के बाद कोई भी विधायक रिपीट नहीं हो पाया है. ऐसे में डॉ. रामलाल मारकंडा को फिर से चुनावी मैदान में कड़ी मशक्कत करनी होगी. ताकि 1998 के बाद के इस रिवाज को भी तोड़ सकें.
लाहौल स्पीति में मतदाता: जिला लाहौल स्पीति में अब की बार 24,744 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 12,293 पुरुष, 12,451 महिलाएं और 695 सर्विस वोटर है. वहीं, 15256 फीट की ऊंचाई पर टशीगंग सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है. इस मतदान केंद्र में 30 पुरुष और 22 महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. लाहौल स्पीति में 92 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. घाटी में 720 पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. स्पीति घाटी के काजा पोलिंग बूथ पर सबसे अधिक 806 मतदाता हैं और सबसे कम लिंगर में 38 मतदाता है.