हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्पीति में आइस हॉकी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे जवान, माइनस तापमान में बहा रहे पसीना - लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी

लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी में डोगरा रेजीमेंट के जवान माइनस तापमान में आइस हॉकी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं. स्पीति घाटी के लांगचा में बीते साल भी आइस स्केटिंग रिंक में आइस हॉकी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. बता दें कि आइस हॉकी में स्पीति ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाई है. (Dogra Regiment Jawans practice for Ice hockey) (Ice hockey national competition in Spiti)

Dogra Regiment Jawans practice for Ice hockey competition in Spiti
स्पीति में आइस हॉकी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे जवान

By

Published : Dec 19, 2022, 1:52 PM IST

स्पीति में आइस हॉकी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे जवान.

कुल्लू:लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी में इन दिनों जहां तापमान माइनस में चला गया है. वहीं, डोगरा रेजीमेंट के जवान माइनस तापमान में भी आइस हॉकी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए हैं. स्पीति घाटी के लांगचा में बीते साल भी आइस स्केटिंग रिंक में आइस हॉकी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. यहां प्राकृतिक तौर पर शेगो गांव में आइस स्केटिंग रिंक बन गया है. (Dogra Regiment Jawans practice for Ice hockey) (Ice hockey national competition in Spiti)

वहीं, डोगरा रेजीमेंट टीम के कोच अमित वेलवाल इन दिनों डोगरा रेजिमेंट के खिलाड़ियों के साथ स्पीति के बच्चों को भी आइस हॉकी के गुर सीखा रहे हैं. अमित आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य भी हैं. जिला युवा खेल विभाग के संयोजक सकालजंग दोरजे ने बताया कि स्पीति में आइस हॉकी के खेलों को बढ़ावा देने में स्पीति प्रशासन का विशेष सहयोग कर रहा है.

उन्होंने बताया कि स्पीति के लांगचा में आइस हॉकी एसोसिएशन लाहौल-स्पीति के साथ स्पीति प्रशासन ने आइस हॉकी रिंक तैयार किया है. जबकि शेगो में प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक है. आइस हॉकी में स्पीति ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाई है. वहीं, उपमंडलाधिकारी काजा के कार्यालय के समीप लॉन टेनिस ग्राउंड में पांच दिन में आइस हॉकी के लिए मैदान तैयार हो जाएगा. जबकि स्पीति के मुख्य आउटडोर स्टेडियम को तैयार होने में अभी वक्त लग सकता है. (Jawans practice in Spiti for Ice hockey) (Ice hockey national competition)

ये भी पढ़ें:शिमला में 12 दिसंबर से विंटर गेम्स शुरू, फीस में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं

ऐसे में हिमाचल से डोगरा रेजिमेंट के जवान लांगचा और शेगो में आइस हॉकी का अभ्यास कर रहे हैं. स्पीति के युवा भी आइस हॉकी में खूब पसीना बहा रहे हैं. जिला युवा संयोजक सकालजंग दोरजे ने बताया कि स्पीति में आइस हॉकी के लिए एडीएम काजा अभिषेक वर्मा और उपमंडलाधिकारी गुंजीत सिंह चीमा इसमें भरपूर मदद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details