हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीआरओ ने बहाल किया मनाली-लेह सड़क मार्ग, लोगों को मिली राहत

मनाली-लेह सड़क मार्ग बहाल हो गया है. बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते बारालाचा दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बीआरओ के द्वारा बंद कर दिया गया था. बीआरओ ने बारलाचा दर्रे में वाहनों की आवाजाही सुचारु रखने को जिगजिगबार व सरचू में मोर्चा संभाला हुआ है, जबकि ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित करने को लाहौल स्पीति पुलिस ने दारचा से कमान संभाली हुई है.

bro restored manali leh road
मनाली-लेह सड़क मार्ग बहाल

By

Published : May 15, 2021, 11:58 AM IST

लाहौल-स्पीति: बीते दिनों बर्फबारी के कारण बंद हुए मनाली-लेह सड़क मार्ग को एक बार फिर से बीआरओ ने बहाल कर दिया है. सड़क मार्ग के बहाल होते ही दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही एक बार फिर से शुरू हो गई है. जिसके चलते यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों ने भी राहत की सांस ली है. बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते बारालाचा दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बीआरओ के द्वारा बंद कर दिया गया था.

बारिश के साथ ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात

अब लाहौल-स्पीति पुलिस ने दारचा व केलंग में फंसे वाहनों को लेह की ओर रवाना कर दिया, जबकि लेह के उपसी व सरचू में फंसे वाहन भी मनाली की ओर निकल आए. लाहौल-स्पीति पुलिस सोशल मीडिया के जरिए लेह मार्ग की जानकारी दे रही है, जिससे वाहन चालकों को आसानी हो रही है. लाहौल व मनाली घाटी में बीते दिन दोपहर तक धूप खिली रही जबकि बाद में फिर मौसम खराब हो गया और बारिश के साथ ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ. मौसम के तेवर बदलने से पहले बारलाचा दर्रे के दोनों ओर से वाहन अपने अपने गंतव्य में पहुंच गए.

सड़क के दोनों ओर बर्फ की ऊंची दीवार

बीआरओ ने बारलाचा दर्रे में वाहनों की आवाजाही सुचारु रखने को जिगजिगबार व सरचू में मोर्चा संभाला हुआ है, जबकि ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित करने को लाहौल स्पीति पुलिस ने दारचा से कमान संभाली हुई है. रोहतांग सहित शिंकुला व कुंजम दर्रे की बहाली ने भी पकड़ी रफ्तार पकड़ी लेकिन दोपहर बाद मौसम ने बहाली में खलल डाला. वाहन चालक सोनम व दीपक ने बताया कि अभी भी बारलाचा दर्रे में सड़क के दोनों ओर बर्फ की ऊंची दीवार बनी हुई है.

आवाजाही मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी

लाहौल-स्पीति के पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने बताया कि लेह मार्ग पर सफर करने वालों को सोशल मीडिया से जानकारी दी जा रही है. वाहनों की आवाजाही सुचारू रही लेकिन लेह मार्ग पर आवाजाही मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी. उधर, बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है जबकि सभी दर्रो की बहाली के कार्य भी चला हुआ है.

ये भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक! एक महीने की मासूम बच्ची की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details