हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जाहलमा में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम, लाहौल स्पीति में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन - Archery competition organized in Lahaul spiti

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश के साथ-साथ लाहौल स्पीति में भी विभिनन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जाहलमा में आजादी का अमृत महोत्सव व फिट इंडिया का संदेश देने के उद्देश्य से तीरंदाजी प्रतियोगिता (Archery competition organized in Lahaul) का आयोजन किया गया. लाहौल स्पीति के डीसी नीरज कुमार ने बताया कि बीते साल से घाटी में स्नो फेस्टिवल मनाने की परंपरा को शुरू किया गया था और इसमें घाटी के मेले त्योहारों को भी शामिल किया जा रहा है.

Archery competition organized in Lahaul
लाहौल घाटी में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन.

By

Published : Feb 8, 2022, 4:40 PM IST

लाहौल स्पीति: कोरोना संकट काल में लंबे समय के बाद जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में इन दिनों कई प्रकार के त्योहार व उत्सव मनाये जा रहे हैं. इन्ही उत्सवों को स्नो फेस्टिवल की कड़ी में जोड़कर लाहौल घाटी के जाहलमा में आजादी का अमृत महोत्सव व फिट इंडिया का संदेश देने के उद्देश्य से तीरंदाजी प्रतियोगिता (Archery competition organized in Lahaul) का आयोजन किया गया. तीरंदाजी की प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

लाहौल स्पीति में स्नो फेस्टिवल (Snow Festival in Lahaul Spiti) की कड़ी में परंपरागत खेल को संरक्षण प्रदान करने के प्रयास से नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से फिट इंडिया का संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए व पुरानी लुप्त हो रही खेलों को संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि सदियों पुराने खेल को संरक्षण प्रदान करना आवश्यक है. डीसी ने कहा कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत व फिट इंडिया के संदेश देने के लिए ये उत्सव मनाया जा रहा है. इसके साथ ही पुराने खेलों को संरक्षण व संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा और शारीरिक रूप से फिट रहते हुए ही फिट इंडिया का संदेश दिया जा सकता है.

लाहौल घाटी में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन.

लाहौल स्पीति के डीसी नीरज कुमार ने बताया कि बीते साल से घाटी में स्नो फेस्टिवल मनाने की परंपरा को शुरू किया गया था और इसमें घाटी के मेले त्योहारों (Fairs in Lahaul Spiti) को भी शामिल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस साल भी स्नो फेस्टिवल के अवसर पर विभिन्न युवक व महिला मंडलों के बीच कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी, जिसमें स्कीइंग, बुनाई व फागली उत्सव प्रमुख था. लाहौल स्पीति के विभिन्न इलाकों में इन दिनों गोची उत्सव भी मनाया जा रहा है और जिला प्रशासन के द्वारा इसे भी स्नो फेस्टिवल में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:40 साल बाद शिमला का नया डेवलपमेंट प्लान जारी, राजधानी के 17 ग्रीन एरिया में घर बनाने की छूट

ये भी पढ़ें:हाईकोर्ट की सख्ती भी नहीं आई थी काम, क्या नशे का नाश कर पाएगी जयराम सरकार की नई नीति ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details