हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल-स्पीति में गिरा ग्लेशियर, पहाड़ से आए बर्फ के गुबार ने ढक दिया आसमान, रौंगटे खड़े कर देने वाला video - कुल्लू

बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने पर सूबे में बढ़ा ग्लेशियर गिरने का खतरा. लाहौल-स्पीति के गौशाल गांव में ग्लेशियर गिरने का वीडियो आया सामने.

लाहौल-स्पीति में गिरा ग्लेशियर

By

Published : Mar 15, 2019, 12:49 PM IST

कुल्लू: बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने पर अब प्रदेश के कई स्थानों में ग्लेशियर गिरने का खतरा बना हुआ है. लाहौल-स्पीति के तांदी में ग्लेशियर गिरने की खबर है. हिमस्खलन से किसी तरह के जानी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. ये घटना गुरुवार की बताई जा रही है.

लाहौल-स्पीति में गिरा ग्लेशियर(वीडियो)

तांदी के गौशाल गांव में ग्लेशियर गिरने का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में ग्लेशियर को गिरते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में बर्फ के गुबार आसमान को ढंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि इस बार प्रदेश में भारी बर्फबारी हुई है. लाहुल घाटी में दो महिने में कई जगहों पर ग्लेशियर गिरने के मामले सामने आए है. ग्लेशियर गिरने से लोगों में भय का माहौल है.

लाहौल-स्पीति में गिरा ग्लेशियर

किन्नौर के नमज्ञा डोगरी में भी 20 फरवरी को ग्लेशियर गिरने से सेना के छह जवान उसकी चपेट में आ गए थे. जवानों के शव ढूंढने के लिए सेना को 23 दिन लग गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details