हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने तैयार की हैंड फ्री सैनिटाइजर मशीन, डीसी कुल्लू ने की तारीफ

कुल्लू के भुंतर के रहने वाले युवा होशियार ने कुछ तकनीकी उपकरणों की सहायता से लकड़ी के बॉक्स में यह सैनिटाइजर मशीन तैयार की है. इस मशीन की खास बात यह है कि इस मशीन के अंदर हाथ डालने पर अपने आप ही सैनिटाइजर का स्प्रे करना शुरू कर देती है. सैनिटाइजेशन के लिए मशीन को हाथ लगाने की जरूरत नहीं.

hand-free-sanitizer-machine
फोटो.

By

Published : May 5, 2021, 12:54 PM IST

कुल्लू: देशभर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को रोकने के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों को सामाजिक दूरी के नियमों की पालना का संदेश दिया जा रहा है. वहीं, बार-बार अपने हाथों को धोने व सैनिटाइज करने के भी जागरूक कहा जा रहा है. वहीं, जिला कुल्लू के युवा होशियार ने भी लोगों की सुविधा के लिए हैंडफ्री सैनिटाइजर मशीन तैयार की है.

जिला कुल्लू के भुंतर के रहने वाले युवा होशियार ने कुछ तकनीकी उपकरणों की सहायता से लकड़ी के बॉक्स में यह सैनिटाइजर मशीन तैयार की है. इस मशीन की खास बात यह है कि इस मशीन के अंदर हाथ डालने पर अपने आप ही सैनिटाइजर का स्प्रे करना शुरू कर देती है. सैनिटाइजेशन के लिए मशीन को हाथ लगाने की जरूरत नहीं. होशियार ने अपनी इस मशीन का डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा के सामने प्रदर्शन किया. वहीं, डीसी ने भी होशियार के प्रयासों को सराहा है. वहीं, यह मशीन DC कुल्लू के कार्यालय में स्थापित की गई है.

मशीन तैयार करने वाले युवा होशियार ने बताया कि इससे पहले भी वह ऐसी मशीन तैयार कर चुका है और अब जल्द ही ऐसी मशीनें बनाकर जिला कुल्लू के सरकारी विभागों को बांटेगा, ताकि यहां अपने काम से आए लोगों को सैनिटाइजर की सुविधा मिल सके. गौर रहे कि जिला कुल्लू में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सभी विभागों में आने वाले लोगों को हैंड सैनिटाइजेशन के निर्देश दिए गए हैं.

सरकारी डिपुओं में बायोमीट्रिक सिस्टम से बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा! लोंगों ने की हटानें की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details