कुल्लू: देशभर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को रोकने के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों को सामाजिक दूरी के नियमों की पालना का संदेश दिया जा रहा है. वहीं, बार-बार अपने हाथों को धोने व सैनिटाइज करने के भी जागरूक कहा जा रहा है. वहीं, जिला कुल्लू के युवा होशियार ने भी लोगों की सुविधा के लिए हैंडफ्री सैनिटाइजर मशीन तैयार की है.
जिला कुल्लू के भुंतर के रहने वाले युवा होशियार ने कुछ तकनीकी उपकरणों की सहायता से लकड़ी के बॉक्स में यह सैनिटाइजर मशीन तैयार की है. इस मशीन की खास बात यह है कि इस मशीन के अंदर हाथ डालने पर अपने आप ही सैनिटाइजर का स्प्रे करना शुरू कर देती है. सैनिटाइजेशन के लिए मशीन को हाथ लगाने की जरूरत नहीं. होशियार ने अपनी इस मशीन का डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा के सामने प्रदर्शन किया. वहीं, डीसी ने भी होशियार के प्रयासों को सराहा है. वहीं, यह मशीन DC कुल्लू के कार्यालय में स्थापित की गई है.