हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

युकां ने सरकार के खिलाफ निकाली रैली, भाजपा सरकार को बताया फेल

By

Published : Mar 3, 2021, 5:40 PM IST

मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और कांग्रेस के 5 विधायकों के निलंबन को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार को घेरा.इस दौरान पुतला जलाने को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच गहमागहमी देखने को मिली.

Youth Congress protest
Youth Congress protest

कुल्लूःहिमाचल प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद हुए हंगामे में पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक हुई और उसमें विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कांग्रेस के 5 विधायकों मुकेश अज्निहोत्री, हर्ष वर्द्धन चौहान, विनय कुमार, सुंदर ठाकुर तथा सतपाल रायजादा का निलंबन किया और उसी के ही विरोध में प्रदेश स्तर पर कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन कर रही है.

भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

जिला कुल्लू में बुधवार को युवा कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी कानून व्यवस्था और विधायकों के निलंबन के विरोध में प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढालपुर से डीसी कार्यालय तक रोष रैली निकाली.

वीडियो.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच गहमागहमी

युवा कांग्रेस ने सीधा जयराम सरकार को चुनौती दी कि वह खुद डरते हैं और कार्यकर्ताओं को भगाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं एक और जहां युवा कांग्रेस के पदाधिकारी जयराम सरकार को कोस रहे थे. वहीं भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुपके से पुतला जलाया और उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच खूब गहमागहमी देखने को मिली.

पढ़ें:पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को चेताया

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि जब तक सरकार विधायकों के निलंबन को वापस नहीं ले लेती तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और साथ ही उन्होंने जयराम सरकार को फेल सरकार बताया. उन्होंने कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य से बदसलूकी पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को घेरा.
इससे पहले जिला भाजपा ने भी रोष प्रदर्शन किया और अब कांग्रेस भी सड़कों पर उतर आई है.
पढ़ें:रामपुर: डिप्टी स्पीकर हंसराज का पुतला फूंक कांग्रेस ने जताया विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details