हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोहतांग दर्रा की बहाली में जुटा एनएच विंग, बर्फ हटाने का काम जारी - Work on restoring rohtang pass continues

पिछले सप्ताह हुई ताजा बर्फबारी के बाद सीमा सड़क संगठन ने रोहतांग दर्रा को बहाल करने के लिए दोनों तरफ से बर्फ हटाने का काम आरंभ कर दिया है. वहीं, एनएच अथॉरिटी ने आनी हाईवे-305 से भी बर्फ हटाने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है.

Work on restoring rohtang pass continues
रोहतांग दर्रा

By

Published : Mar 11, 2020, 1:38 PM IST

कुल्लू:पिछले सप्ताह हुई ताजा बर्फबारी के बाद सीमा सड़क संगठन ने रोहतांग दर्रा को बहाल करने के लिए दोनों तरफ से बर्फ हटाने का काम आरंभ कर दिया है. वहीं, एनएच अथॉरिटी ने आनी हाईवे-305 से भी बर्फ हटाने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है.

मंगलवार को आनी की तरफ से जलोड़ी दर्रा तक हाईवे से बर्फ को हटाकर जिला मुख्यालय कुल्लू पहुंचने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है. अब लोगों को दस के बजाए चार किलोमीटर तक पैदल बर्फ में सफर करना पड़ेगा. वहीं, बीते सप्ताह बीआरओ ने रोहतांग और बारालाचा पास के लिए एक साथ राहलाफाल और दारचा से सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग से बर्फ हटाने की मुहिम शुरू की थी. एक सप्ताह बाद 94 आरसीसी ने गुफा होटल से कोकसर की ओर से रोहतांग की चढ़ाई शुरू कर दी थी.

वीडियो

70 आरसीसी की टीम ने मनाली से 33 किलोमीटर दूर ब्यासनाला तक बर्फ को हटा दिया था. जबकि कोकसर से 94 आरसीसी की टीम सात किलोमीटर आगे बाईपास के करीब पहुंच गई थी. पिछले चार दिन पहले रोहतांग और बारालाचा में जमकर बर्फबारी होने से बीआरओ की टीमों को झटका लगा और फिर से नए सिरे से बर्फ हटानी पड़ी. दो दिन में बीआरओ ने करीब दस किलोमीटर से बर्फ को हटा दिया है. उधर, लाहौल घाटी की चंद्रावैली में लोनिवि ने संपर्क मार्गों को बहाल करने का काम भी आरंभ कर दिया है.

बीआरओ के 38 बीरटीएफ के कमांडर उमाशंकर ने बताया कि मंगलवार को मौसम साफ होने पर टीम गुलाबा से आगे बढ़ गई है और राहलाफाल के करीब पहुंच चुकी है. जबकि कोकसर की ओर से भी युद्धस्तर पर बर्फ हटाने का कार्य चल रहा है। लोनिवि के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता बीसी नेगी ने बताया कि चंद्राघाटी के नर्सरी से लवरंग-गोंपा तक सड़क से बर्फ हटाने का काम आरंभ कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details