हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident In Kullu: सिधवा में सड़क से नीचे गिरी गाड़ी, मुंबई की महिला की मौत - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

जिला कुल्लू के सिधवा में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. हादसे में (Road Accident In Sidhwa) गाड़ी में बैठी एक महिला की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार एक और व्यक्ति घायल हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

woman died in road accident at Sidhwa kullu
दुर्घटनाग्रस्त कार.

By

Published : May 22, 2023, 4:10 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के सिधवा में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई. गाड़ी के खाई में गिरने के चलते सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई वही गाड़ी में सवार एक और व्यक्ति भी घायल हुआ है. जिसका इलाज बंजार अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं, सूचना मिलते ही बंजार पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया है.

50 फीट नीचे गिरी गाड़ी:मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के मुंबई के रहने वाले जय सुरेश गांधी अपनी गाड़ी में महिला वैभवी उपाध्याय के साथ औट से बंजार की और जा रहे थे. उसी दौरान सिधवा के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह सड़क से नीचे करीब 50 फीट नीचे गिर गई. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब गाड़ी में महिला को देखा तो तब तक उसकी मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को बाहर निकाला गया और उसका बंजार अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

डीएसपी ने क्या कहा?:डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि दोनों बंजार घाटी घूमने के लिए आ रहे थे. तभी उनके साथ यह दुर्घटना पेश आई. अब महिला के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इसके अलावा बंजार पुलिस की टीम अब दुर्घटना के कारणों में जुट गई है. बता दें कि बीते दिन जलोडा में एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और उसमें सवार लोगों को चोटें आई थी. इससे पहले भी सोझा के पास एक मोटरसाइकिल सवार खाई में गिर गया था और दिल्ली के रहने वाले मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:Sirmaur Road Accident: सिरमौर में पिकअप-बाइक की टक्कर, 6 घायलों में से एक शिमला रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details