हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वायरल की चपेट में आए दर्जनों ग्रामीण, भारी बर्फबारी में अस्पताल पहुंचाना हुआ दुभर

कुल्लू की सैंज घाटी के दुर्गम गांव मझान में वायरल की चपेट में आने से करीब 80 लोग बीमार पड़ गए हैं. बर्फबारी से बंद पड़े रास्तों के चलते मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भी दिक्कतें आ रही हैं.

By

Published : Feb 22, 2019, 2:12 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की सैंजघाटी की ग्राम पंचायत गाड़ापारली के दुर्गम गांव मझान के लोग वायरल की चपेट में आ गए हैं. गांव में करीब 80 लोगों को बुखार है, लेकिन बर्फबारी से बंद पड़े रास्तों के कारण कई ग्रामीण अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं.

मझान गांव में वायरल फैलने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ घरों में तो रिश्तेदार ही मरीजों को पालकी पर बैठा कर अस्पताल पहुंचा रहे हैं. मझान गांव के लोगों को सड़क पहुंचने के लिए करीब तीन से चार घंटे का दुर्गम रास्ता पार करना पड़ता है.

मरीजों को अस्पताल पहुंचाते ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो सप्ताह से गांव में वायरल का प्रकोप है. अब तक इसकी चपेट में करीब 80 लोग आ चुके हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि गांव में स्वास्थ्य की जांच करने के लिए विभाग की तरफ से कोई टीम नहीं आई. अगर समय रहते इस पर काबू नहीं पाया गया तो ये वायरल भीषण रूप धारण कर कई जिंदगियां लील लेगा. ग्रामीणों की मांग है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से चेकअप के लिए गांव में टीम भेजी जाए ताकि वायरल पर काबू पाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details