हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NHPC के खिलाफ ग्रामीणों का अनशन जारी, वार्ड सदस्य निर्मला की बिगड़ी तबियत - परियोजना निर्माण

पंचायत लारजी के लोगों ने रोजगार की मांग को लेकर पार्वती परियोजना चरण तीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार सुबह से क्रमिक अनशन पर बैठे पंचायत प्रतिनिधियों सहित कई लोगों का अनशन रविवार को भी जारी है. शनिवार देर रात लारजी-सैंज सड़क के विहाली स्थित वर्षाशालिका में अनशन पर बैठी वार्ड सदस्य निर्मला देवी की तबीयत अचानक खराब हो गई.

Parvati Project
लारजी बिहाल में ग्रामीणों का अनशन जारी.

By

Published : Feb 9, 2020, 10:03 AM IST

कुल्‍लू: पंचायत लारजी के लोगों ने रोजगार की मांग को लेकर पार्वती परियोजना चरण तीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार सुबह से क्रमिक अनशन पर बैठे पंचायत प्रतिनिधियों सहित कई लोगों का अनशन रविवार को भी जारी है. शनिवार देर रात लारजी-सैंज सड़क के विहाली स्थित वर्षाशालिका में अनशन पर बैठी वार्ड सदस्य निर्मला देवी की तबीयत अचानक खराब हो गई.

क्रमिक अनशन पर बैठी पंचायत प्रधान कांता देवी ने बताया कि वार्ड सदस्य निर्मला देवी कड़ाके की ठंड में सुबह से ही रोजगार की मांग को लेकर अनशन पर बैठी रहीं, लेकिन उनकी सहयोगी निर्मला देवी की रात को अचानक तबीयत खराब हो गई और उल्टियां होना शुरू हो गईं.

सुबह अनशन की शिफ्ट बदलते ही निर्मला देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज में भर्ती करवाया गया. वहीं, अनशनकारियों की अनदेखी करने पर लोगों में स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन के खिलाफ भी भारी आक्रोश है.

वीडियो रिपोर्ट.

पंचायत प्रधान कांता देवी ने कहा उन्होंने समय रहते स्वास्थ्य विभाग को अनशन की जानकारी देते हुए नियमित चेकअप की अपील की थी, लेकिन दो दिन तक कोई नहीं आया. वहीं, क्रमिक अनशन को जारी रखते हुए दूसरे दिन हुरला की वार्ड सदस्य ने चौबीस घंटे बैठने का निर्णय लिया. परियोजना निर्माण के कारण प्रभावित परिवार प्रबंधन से रोजगार की मांग कर रहे हैं.

लोगों का कहना है कि परियोजना निर्माण के कारण उनके कमाई के साधन भी तबाह हो गए हैं. ऐसे में परियोजना प्रबंधन के अधिकारियों को उनके भविष्‍य के बारे में विचार करते हुए उन्‍हें रोजगार मुहैया करवाना चाहिए. इस मांग को लेकर ग्रामीणों और प्रोजेक्‍ट प्रबंधन के बीच काफी दिन से गहमागहमी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details