कुल्लूःप्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा जिला परिषद व पंचायत समिति के अध्यक्षों को बनाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय मंत्री और भाजपा जबरन कांग्रेस समर्थित और निर्दलीय चुने हुए प्रतिनिधियों को अपने साथ मिला रहे हैं और जिला परिषदों व पंचायत समितियों का गठन करने की कोशिश कर रहे हैं.
चुने हुए प्रतिनिधियों को लालच दे रही भाजपा
उन्होंने कहा कि बहुत सारे चुने हुए प्रतिनिधियों को लालच दिया जा रहा है कि आप भाजपा में शामिल हो जाओ और तुम्हें सरकार में बड़े ओहदे दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आजाद रूप से चुने हुए प्रतिनिधियों को दबाव बनाया जा रहा है कि तुम भाजपा को सपोर्ट करो. उन्होंने कहा कि पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है और मुख्यमंत्री के क्षेत्र में भी भाजपा बहुमत में नहीं आई है. इससे पता चलता है कि भाजपा के प्रति जनता का क्या रुझान है. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग में पूरी तरह शामिल है.
'एक साल की मेहमान रह गई है सरकार'
उन्होंने कहा कि पहले सरकार के मंत्रियों का बयान आता है कि नगर निकायों में उनके 75 फीसदी प्रतिनिधि चुन कर आए हैं. बावजूद इसके बहुत ज्यादा नगर परिषद अध्यक्ष हमारे बने हैं और अब पंचायत समिति व जिला परिषद भी हमारे बनेंगे. उन्होंने कहा कि कुल्लू में भी कांग्रेस ही अपना जिला परिषद बनाएगी. उन्होंने कहा कि अब यह सरकार एक साल की मेहमान रह गई है और जाते-जाते लोगों को लॉलीपॉप दिए जा रहे हैं कि तुम हमारे साथ आओ और तुम्हें हिमुडा आदि का अध्यक्ष बनाया जाएगा.