कुल्लू:आनी नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश में जिला कुल्लू के विभिन्न विकास खंडों में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया. भारत सरकार के केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2020 का आयोजन 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक के लिए किया गया है.
इस आयोजन में कोरोनावायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम के संबंध में भारत सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई जाएगी. जिसका उद्देश्य कोरोनावायरस जैसी महामारी के नियंत्रण एवं रोकथाम के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.