हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम, पॉलीबैग में धड़ल्ले से बेचे जा रहे सामान - himachal pradesh muncipal corporation

पिछले कई सालों से पॉलीथिन पर बैन होने के बावजूद भी बाजारों में पॉलीथिन में सामान बेची जा रही है. पिछले कई सालों से प्रशासन पॉलीथिन के इस्तेमाल का इल्जाम बाहरी राज्यों पर लगाता आया है, लेकिन अब स्थानीय दुकानदारों द्वारा इसका प्रयोग होने से एपीएमसी प्रबंधन की नाकामी भी उजागर हुई है.

कुल्लू में सब्जियां पॉलिथीन की थैलियों में पैक की जा रही हैं

By

Published : Jul 20, 2019, 11:01 AM IST

कुल्लू: करीब एक दशक पहले एपीएमसी ने प्रदेश में पॉलीथिन बैन किया था, लेकिन कुल्लू-भुंतर की मार्केट में बड़ी शान से उन लिफाफों में सब्जियां पैक हो रही हैं. जानकारी के अनुसार जिला भुंतर में सब्जी मंडी और अन्य किराना दुकानों पर खुलेआम पॉलीथिन का प्रयोग हो रहा है और यहां से पॉलीथिन की सप्लाई भी हो रही है.

कुल्लू में धड़ल्ले से चल रही पॉलीथिन की बिक्री. (वीडियो)

पिछले कई सालों से एपीएमसी पॉलीथिन में सब्जियों की पैकिंग का आरोप बाहरी राज्यों पर लगाती आई है, लेकिन अब स्थानीय दुकानदारों द्वारा इसका खुलेआम प्रयोग होने से एपीएमसी प्रबंधन की नाकामी भी उजागर हुई है. इसके अलावा जेनरल स्टोर में दालें, चीनी और अन्य सामान भी पॉलीथिन में पैक करके दिए जा रहे हैं और खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में तो इनका धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है.

कुल्लू में सब्जियां पॉलिथीन की थैलियों में पैक की जा रही हैं

वहीं स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों ने पॉलीथिन में सामान बेचने पर चिंता जाहिर की है. साथ ही साथ प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए हैं. इनके अनुसार कैरी बैग पर भी सरकार अब बैन लगाने की तैयारी कर रही है, लेकिन प्रशासन अपनी लापरवाही और सुस्ती के चलते दशकों पहले बंद की गई पॉलीथिन को ही पूरी तरह से बैन नहीं करवा पाई है.

यो भी पढ़े:खतरे में एशिया का सबसे ऊंचा पुल, जोखिम भरा हुआ सफर

इस बारे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कुल्लू में स्थित सहायक पर्यावरण अभियंता प्रदीप मोदगिल का कहना है कि भुंतर में पॉलीथिन के इस्तेमाल के मामले सामने आए हैं. इस पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें कानूनन सजा भी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details